ETV Bharat / state

पिंक बसों के संचालन के लिए महिलाओं के लिए डीएल अनिवार्य नहीं - lucknow news

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिंक बसों का संचालन शुरू किया था. अभी तक इन पिंक बसों पर परिचालक तो महिलाएं थीं, लेकिन चालक पुरुष ही थे. अब इन बसों की चालक भी महिलाएं ही होंगी.

पिंक बसों का संचालन
पिंक बसों का संचालन
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिंक बसों का संचालन शुरू किया था. अभी तक इन पिंक बसों पर परिचालक तो महिलाएं थीं, लेकिन चालक पुरुष ही थे. अब इन बसों की चालक भी महिलाएं ही होंगी. रोडवेज ने नियमों में शिथिलता बरतते हुए महिला चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता नहीं रखी है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस से उन्हें छूट दी गई है.

आरएम ने दी डीएल से छूट
उत्तर प्रदेश में कुल 50 महिला स्पेशल पिंक बसों का संचालन होता है. इन बसों की स्टीयरिंग भी अब महिला चालकों के हाथ में दिए जाने की तैयारी हो गई है. महिला चालक बनने के लिए महिलाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की हो रही है. इस कारण वे चाहकर भी आवेदन नहीं कर पा रही थीं. इसे ध्यान में रखकर लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस में छूट देने की बात कही है. ऐसे में अब महिला चालक के पद पर भर्ती होने के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. रोडवेज अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे महिला चालक बनने के लिए लखनऊ से भी महिलाएं आवेदन करेंगी. इससे लखनऊ से संचालित पिंक बसों पर भी महिला चालकों की तैनाती हो सकेगी.


ये भी पढ़े: ई-मंडी प्रणाली से रुकेगा भ्रष्टाचार, व्यापारियों के जमा टैक्स में नहीं होगी हेरा-फेरी

108 महिला चालकों की होनी है भर्ती
प्रदेश में रोडवेज विभाग में 108 महिला चालकों की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन मांगे गए थे. अभी तक 300 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए हैं. 1 मार्च से पहले चरण में 17 महिलाओं की कानपुर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग शुरू हो गई है. कौशल विकास मिशन के सहयोग से महिला चालकों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिंक बसों का संचालन शुरू किया था. अभी तक इन पिंक बसों पर परिचालक तो महिलाएं थीं, लेकिन चालक पुरुष ही थे. अब इन बसों की चालक भी महिलाएं ही होंगी. रोडवेज ने नियमों में शिथिलता बरतते हुए महिला चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता नहीं रखी है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस से उन्हें छूट दी गई है.

आरएम ने दी डीएल से छूट
उत्तर प्रदेश में कुल 50 महिला स्पेशल पिंक बसों का संचालन होता है. इन बसों की स्टीयरिंग भी अब महिला चालकों के हाथ में दिए जाने की तैयारी हो गई है. महिला चालक बनने के लिए महिलाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की हो रही है. इस कारण वे चाहकर भी आवेदन नहीं कर पा रही थीं. इसे ध्यान में रखकर लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस में छूट देने की बात कही है. ऐसे में अब महिला चालक के पद पर भर्ती होने के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. रोडवेज अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे महिला चालक बनने के लिए लखनऊ से भी महिलाएं आवेदन करेंगी. इससे लखनऊ से संचालित पिंक बसों पर भी महिला चालकों की तैनाती हो सकेगी.


ये भी पढ़े: ई-मंडी प्रणाली से रुकेगा भ्रष्टाचार, व्यापारियों के जमा टैक्स में नहीं होगी हेरा-फेरी

108 महिला चालकों की होनी है भर्ती
प्रदेश में रोडवेज विभाग में 108 महिला चालकों की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन मांगे गए थे. अभी तक 300 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए हैं. 1 मार्च से पहले चरण में 17 महिलाओं की कानपुर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग शुरू हो गई है. कौशल विकास मिशन के सहयोग से महिला चालकों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.