सुलतानपुरः जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर के बजने पर रोक लगा दी है. यह रोक बोर्ड परीक्षा खत्म होने तक जारी रहेगी. उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी पुलिस को निगरानी के लिए लगाया गया है. जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड को भी अलर्ट किया गया है.
सुलतानपुर जिले में इस बार 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 27 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील केंद्र हैं. इन पर नकल रोकने के लिए अतिरिक्त लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं जिले भर से कुल 87000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिसमें से 45000 छात्र हाईस्कूल के हैं. जिले में पहली पाली की परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में शुरू हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम और सीओ लगातार गश्त कर रहे हैं.
हरदोई में लाउडस्पीकर के लिए जारी की गई एडवाइजरी
यह भी पढ़ेंः-यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, प्रदेश में 7784 केंद्रों पर 56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा