ETV Bharat / state

DSMNRU Lucknow News : मेस में खराब खाना देने पर भड़के दिव्यांग छात्र, कुलपति का किया घेराव - DSMNRU Lucknow News

डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने मेस में खाना सही न मिलने पर कुलपति का घेराव किया. कुलपति ने पुलिस बुलाकर छात्रों की बात सुने बिना ही वहां से चले गए. अब छात्रों ने राजभवन के सामने धरना देने की चेतावनी दी है.

etv bharat
डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:58 AM IST

छात्रों ने वीसी का घेराव किया

लखनऊः डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने शनिवार को कुलपति का उनके कार्यालय में घेराव किया. विद्यार्थी पिछले दिनों से मेस में खराब भोजन परोसे जाने और लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने से नाराज थे. घेराव से घबराए कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने अपने कक्ष का दरवाजा बंद कर लिया.

दिव्यांग विद्यार्थी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से मेस के भोजन की गुणवत्ता काफी खराब चल रही है. इसको लेकर वार्डेन डॉ. वीरेंद्र गुप्ता से कई बार शिकायत की गई. कुलपति से भी छात्रावास आने का अनुरोध किया गया, लेकिन कुलपति नहीं आए. जबकि कुलपति पहले विद्यार्थियों को आश्वस्त कर चुके थे कि वह उनकी समस्याओं को जानने के लिए छात्रावास खुद आएंगे. उनके नहीं आने के बाद सभी दिव्यांग विद्यार्थियों खुद ही कुलपति से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए. वहां पर कुलपति ने मिलने से मना कर दिया. इससे आक्रोषित दिव्यांग विद्यार्थियों की सूचना पर और छात्र वहां पहुंच गए. फिर दिव्यांग विद्यार्थी उनके कक्ष के बाहर ही बैठ गए कि जब तक कुलपति उनकी बात नहीं सुनेंगे, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे.

इससे घबराकर कुलपति ने दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस बुला ली. पुलिस के दम पर छात्रों को डराने धमकाने लगे और उनकी बात सुनने से मना करते रहे. लगभग ढाई घंटे हो जाने के बाद कुलपति बाहर आए और छात्रों की एक बात नहीं सुनी. अपनी बात रखते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा और पुलिस के संरक्षण में वहां से बाहर चले गए.

कुलपति के इस व्यवहार से विद्यार्थियों में आक्रोश बना हुआ है. सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में कहा कि हमारी समस्याएं अगर इस प्रकार अनदेखी की जाएंगी या फिर उन्हें अगले 24 घंटे में उनकी समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की गई, तो राजभवन तक मार्च कर राज्यपाल के सामने अपनी बात रखेंगे. उनके द्वारा भी उचित कार्रवाई न किए जाने पर विधान सभा भवन के सामने धरना देंगे.

पढ़ेंः BBAU lucknow: विश्वविद्यालय प्रशासन बोला- डॉ. आंबेडकर के चित्र के अपमान के नहीं मिले सबूत, छात्र कार्रवाई की मांग पर अड़े

छात्रों ने वीसी का घेराव किया

लखनऊः डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने शनिवार को कुलपति का उनके कार्यालय में घेराव किया. विद्यार्थी पिछले दिनों से मेस में खराब भोजन परोसे जाने और लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने से नाराज थे. घेराव से घबराए कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने अपने कक्ष का दरवाजा बंद कर लिया.

दिव्यांग विद्यार्थी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से मेस के भोजन की गुणवत्ता काफी खराब चल रही है. इसको लेकर वार्डेन डॉ. वीरेंद्र गुप्ता से कई बार शिकायत की गई. कुलपति से भी छात्रावास आने का अनुरोध किया गया, लेकिन कुलपति नहीं आए. जबकि कुलपति पहले विद्यार्थियों को आश्वस्त कर चुके थे कि वह उनकी समस्याओं को जानने के लिए छात्रावास खुद आएंगे. उनके नहीं आने के बाद सभी दिव्यांग विद्यार्थियों खुद ही कुलपति से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए. वहां पर कुलपति ने मिलने से मना कर दिया. इससे आक्रोषित दिव्यांग विद्यार्थियों की सूचना पर और छात्र वहां पहुंच गए. फिर दिव्यांग विद्यार्थी उनके कक्ष के बाहर ही बैठ गए कि जब तक कुलपति उनकी बात नहीं सुनेंगे, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे.

इससे घबराकर कुलपति ने दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस बुला ली. पुलिस के दम पर छात्रों को डराने धमकाने लगे और उनकी बात सुनने से मना करते रहे. लगभग ढाई घंटे हो जाने के बाद कुलपति बाहर आए और छात्रों की एक बात नहीं सुनी. अपनी बात रखते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा और पुलिस के संरक्षण में वहां से बाहर चले गए.

कुलपति के इस व्यवहार से विद्यार्थियों में आक्रोश बना हुआ है. सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में कहा कि हमारी समस्याएं अगर इस प्रकार अनदेखी की जाएंगी या फिर उन्हें अगले 24 घंटे में उनकी समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की गई, तो राजभवन तक मार्च कर राज्यपाल के सामने अपनी बात रखेंगे. उनके द्वारा भी उचित कार्रवाई न किए जाने पर विधान सभा भवन के सामने धरना देंगे.

पढ़ेंः BBAU lucknow: विश्वविद्यालय प्रशासन बोला- डॉ. आंबेडकर के चित्र के अपमान के नहीं मिले सबूत, छात्र कार्रवाई की मांग पर अड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.