लखनऊः डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने शनिवार को कुलपति का उनके कार्यालय में घेराव किया. विद्यार्थी पिछले दिनों से मेस में खराब भोजन परोसे जाने और लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने से नाराज थे. घेराव से घबराए कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने अपने कक्ष का दरवाजा बंद कर लिया.
दिव्यांग विद्यार्थी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से मेस के भोजन की गुणवत्ता काफी खराब चल रही है. इसको लेकर वार्डेन डॉ. वीरेंद्र गुप्ता से कई बार शिकायत की गई. कुलपति से भी छात्रावास आने का अनुरोध किया गया, लेकिन कुलपति नहीं आए. जबकि कुलपति पहले विद्यार्थियों को आश्वस्त कर चुके थे कि वह उनकी समस्याओं को जानने के लिए छात्रावास खुद आएंगे. उनके नहीं आने के बाद सभी दिव्यांग विद्यार्थियों खुद ही कुलपति से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए. वहां पर कुलपति ने मिलने से मना कर दिया. इससे आक्रोषित दिव्यांग विद्यार्थियों की सूचना पर और छात्र वहां पहुंच गए. फिर दिव्यांग विद्यार्थी उनके कक्ष के बाहर ही बैठ गए कि जब तक कुलपति उनकी बात नहीं सुनेंगे, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे.
इससे घबराकर कुलपति ने दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस बुला ली. पुलिस के दम पर छात्रों को डराने धमकाने लगे और उनकी बात सुनने से मना करते रहे. लगभग ढाई घंटे हो जाने के बाद कुलपति बाहर आए और छात्रों की एक बात नहीं सुनी. अपनी बात रखते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा और पुलिस के संरक्षण में वहां से बाहर चले गए.
कुलपति के इस व्यवहार से विद्यार्थियों में आक्रोश बना हुआ है. सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में कहा कि हमारी समस्याएं अगर इस प्रकार अनदेखी की जाएंगी या फिर उन्हें अगले 24 घंटे में उनकी समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की गई, तो राजभवन तक मार्च कर राज्यपाल के सामने अपनी बात रखेंगे. उनके द्वारा भी उचित कार्रवाई न किए जाने पर विधान सभा भवन के सामने धरना देंगे.