ETV Bharat / state

दिव्यांग को मिली दोहरी खुशी: CM आवास पर मिली बैसाखी, प्रशासन ने दी ट्राई साइकिल - लखनऊ न्यूज

लकड़ी की बैसाखी के सहारे सीएम आवास पर आयोजित जनता दरबार में पहुंचे लखीमपुर खीरी जिले के दिनेश कुमार को सीएम योगी के निर्देश पर स्टील की बैसाखी दी गई. साथ ही ट्राई साइकिल देने को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया. जिले में पहुंचते ही दिनेश को प्रशासन ने ट्राई साइकिल दी, जिससे दिनेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दिव्यांग दिनेश कुमार को जिला प्रशासन ने दी ट्राई साइकिल.
दिव्यांग दिनेश कुमार को जिला प्रशासन ने दी ट्राई साइकिल.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:35 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में मंगलवार को लखीमपुर जिले से आए 60 फीसदी दिव्यांग दिनेश कुमार की वर्षों की मुराद पूरी कर दी गई. सीएम योगी ने दिनेश को संबल दिया और उनके निर्देश पर दिनेश को मुख्यमंत्री आवास पर ही लकड़ी की बैसाखी की जगह स्टील की बैसाखी दी गई. इतना ही नहीं, लखीमपुर खीरी जिले में पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से दिनेश को ट्राई साइकिल भी दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 12 से 27 जुलाई तक सीएम आवास पर करीब 600 फरियादियों ने विभिन्न मामलों को लेकर मुलाकात की है. ज्ञात हो कि कोरोना काल में जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब जहां कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही तो इसको देखते हुए सीएम योगी ने एक बार फिर सुनवाई शुरू की है. इस दौरान आर्थिक सहायता के तमाम मामलों में सीएम के निर्देश पर तत्परता से राहत पहुंचाई गई है. अन्य मामलों में भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की गई है. मंगलवार को इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले की तहसील धोरहरा के अल्लीपुर गांव निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार ने सीएम योगी से जनता दर्शन कार्यक्रम में मुलाकात की.

दिनेश ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सीएम योगी को बताया कि दिव्यांगता की वजह से उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बड़ी उम्मीद लेकर आपके दरबार आया हूं. सीएम योगी ने दिनेश को संबल देते हुए अधिकारियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए. इसके बाद दिनेश को सीएम आवास पर ही लकड़ी की बैसाखी की जगह स्टील की बैसाखी दी गई.

इसे भी पढ़ें:- कल सीएम योगी और राज्यपाल आएंगी कानपुर, ये है खास कार्यक्रम

दिनेश को ट्राई साइकिल के लिए मुख्यमंत्री आवास से डीएम लखीमपुर खीरी और डिप्टी डायरेक्टर दिव्यांग से आख्या मांगी गई. दिनेश के लखीमपुर खीरी जिले पहुंचते ही स्थानीय प्रशासन ने उन्हें ट्राई साइकिल सौंप दी. सीएम योगी के आदेश पर त्वरित कार्यवाही से गदगद दिनेश का कहना है कि सीएम योगी ने मेरी जिंदगी बदल दी है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी कार्यवाही हो जाएगी. वह सीएम योगी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं, जो उन्होंने उन जैसे गरीब और असहाय की मदद की.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में मंगलवार को लखीमपुर जिले से आए 60 फीसदी दिव्यांग दिनेश कुमार की वर्षों की मुराद पूरी कर दी गई. सीएम योगी ने दिनेश को संबल दिया और उनके निर्देश पर दिनेश को मुख्यमंत्री आवास पर ही लकड़ी की बैसाखी की जगह स्टील की बैसाखी दी गई. इतना ही नहीं, लखीमपुर खीरी जिले में पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से दिनेश को ट्राई साइकिल भी दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 12 से 27 जुलाई तक सीएम आवास पर करीब 600 फरियादियों ने विभिन्न मामलों को लेकर मुलाकात की है. ज्ञात हो कि कोरोना काल में जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब जहां कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही तो इसको देखते हुए सीएम योगी ने एक बार फिर सुनवाई शुरू की है. इस दौरान आर्थिक सहायता के तमाम मामलों में सीएम के निर्देश पर तत्परता से राहत पहुंचाई गई है. अन्य मामलों में भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की गई है. मंगलवार को इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले की तहसील धोरहरा के अल्लीपुर गांव निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार ने सीएम योगी से जनता दर्शन कार्यक्रम में मुलाकात की.

दिनेश ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सीएम योगी को बताया कि दिव्यांगता की वजह से उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बड़ी उम्मीद लेकर आपके दरबार आया हूं. सीएम योगी ने दिनेश को संबल देते हुए अधिकारियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए. इसके बाद दिनेश को सीएम आवास पर ही लकड़ी की बैसाखी की जगह स्टील की बैसाखी दी गई.

इसे भी पढ़ें:- कल सीएम योगी और राज्यपाल आएंगी कानपुर, ये है खास कार्यक्रम

दिनेश को ट्राई साइकिल के लिए मुख्यमंत्री आवास से डीएम लखीमपुर खीरी और डिप्टी डायरेक्टर दिव्यांग से आख्या मांगी गई. दिनेश के लखीमपुर खीरी जिले पहुंचते ही स्थानीय प्रशासन ने उन्हें ट्राई साइकिल सौंप दी. सीएम योगी के आदेश पर त्वरित कार्यवाही से गदगद दिनेश का कहना है कि सीएम योगी ने मेरी जिंदगी बदल दी है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी कार्यवाही हो जाएगी. वह सीएम योगी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं, जो उन्होंने उन जैसे गरीब और असहाय की मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.