लखनऊ: झांसी में तैनात संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश गंगवार की सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. वह अपने परिवार के साथ राजधानी में गोमती नगर स्थित विभूति खंड में रहते थे. उनकी मौत पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौन रखकर शोक व्यक्त किया. राजेश गंगवार अपनी विशेष कार्यशैली के चलते परिवहन विभाग में विशेष महत्व रखते थे.
उन्हें वर्ष 2001 में बागपत में एआरटीओ पद पर पहली तैनाती दी गई थी. इसके बाद वह मैनपुरी, पीलीभीत और लखनऊ में तैनात रहे. तकरीबन दो माह पूर्व वह लखनऊ में परिवहन विभाग मुख्यालय में तैनात थे. इसके बाद प्रमोशन हुआ और वह आरटीओ बनाए गए. परिवहन विभाग मुख्यालय से उनका तबादला कर झांसी भेजा गया.
कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण उन्हें लखनऊ लाया गया. एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई. विभागीय अधिकारियों के अनुसार राजेश गंगवार जहां अपने विभाग में लोकप्रिय अधिकारियों में शामिल थे, वहीं जिस क्षेत्र में उन्हें तैनात किया गया, वहां पब्लिक ने भी उन्हें खूब सपोर्ट किया.
लखनऊ आरटीओ ऑफिस में भी अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सभी अधिकारियों ने बताया कि वह लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आते थे. छात्र जीवन में भी वह हमेशा लोगों की मदद करते रहे. प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के साथ ही परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने भी आरटीओ राजेश गंगवार के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.