लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में जिला पंचायत के वार्ड 18 में उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की हार से भाजपा नेताओं को झटका लगा है. वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी रेशमा रावत ने जीती दर्ज की है. मतगणना के बाद भाजपा समर्थकों में मायूसी छाई है वहीं सपा प्रत्याशी के जीतने के बाद सपाई जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि मोहनलालगंज में सांसद, विधायक से लेकर ब्लाक प्रमुख भाजपा के हैं. इसके बाद भी वार्ड 18 के जिला पंचायत उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की पराजय को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं रेशमा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीत रावत को 2236 वोटों से हराया. चुनाव में रेशमा को 7097, संगीता को 4681 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेनू रावत को 2458 वोट मिले हैं. वहीं उपचुनाव को लेकर भाजपा नेता एक दूसरे को हार का जिम्मेदार बता रहे हैं, वहीं ग्रामीण बताते हैं कि 'इस उपचुनाव में हार की मुख्य वजह भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी करना थाना तहसील स्तर पर उनकी परेशानियों का निराकरण न किये जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई.'
वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को करारी हार का सामना करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने मतदान की शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी और वह अंत तक आगे ही रहे. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दारा सिंह चौहान ही जीतकर आए थे, किंतु एक साल बाद ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए घर वापसी यानी भाजपा में लौटने का फैसला कर लिया. दारा सिंह चौहान 2017 से 2022 तक योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे और ऐन चुनाव के मौके पर टिकट कटने की आशंका में भाजपा छोड़ सपा में चले गए थे.