ETV Bharat / state

जाने क्यों...पानी-पानी हुआ लखनऊ का जनपथ मार्केट

राजधानी लखनऊ में मिनी सचिवालय की फायर पाइप फट जाने से जनपथ मार्केट पानी भर गया. जिसकी वजह से व्यापारियों का लाखों का सामान नुकसान हो गया.

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 11:26 PM IST

lucknow news
जनपथ मार्केट में भरा पानी

लखनऊ: राजधानी के मिनी सचिवालय स्थिति जनपथ मार्केट में फायर पाइप फट जाने के कारण पानी भर गया. जिसके बाद जनपथ मार्केट के व्यापारियों ने नगर निगम और जलकल से मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलने के 4 घंटे बाद नगर निगम की टीम जनपथ मार्केट पहुंची और यहां से पानी निकालना शुरू किया. आरोप है कि, मिनी सचिवालय की फायर पाइप दोपहर 12 बजे के करीब फटी, लेकिन सूचना देने के बाद भी नगर निगम की टीम करीब चार घंटे की देरी से मौके पर पहुंची.

जनपथ मार्केट में भरा पानी

दुकानों में भरा पानी, घंटों परेशान रहे व्यापारी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जनपथ मार्केट के व्यापारी विशाल बजाज ने कहा कि, यहां पर आए दिन इस तरह की समस्या होती रहती है. हम लोगों की दुकानों में पानी भर जाता है. जिससे हम लोगों का लाखों का नुकसान भी होता है. लेकिन, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं व्यापारी कुशल ने कहा कि, यह कोई नई समस्या नहीं है. सचिवालय की फायर पाइप अक्सर फट जाती है. मार्केट में पानी भरकर जाने के कारण हमें लाखों का नुकसान भी हुआ है.

lucknow news
जनपद मार्केट से पानी निकालते नगर निमग के कर्मचारी

जल कल ने देर शाम निकाला पानी

इस बीच बिल्डिंग की व्यवस्था सभांल रहे पीडब्लूडी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहा. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी अभिषके प्रकाश को सूचना दी. हरकत में आए नगर निगम व जलकल प्रशासन ने मोर्चा संभाला. अधिशासी अभियंता जोन -1 अविनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जलकल टीम ने पानी निकालने का कार्य शुरू कराया. देर रात तक जलकल व नगर निगम कर्मचारियों ने पंपों के सहारे मार्केट में भरे पानी को निकाला. व्यापारियों ने राहत की साहस ली.

पीडब्लूडी जर्जर पाइपों की करेगा मरम्मत

अधिशासी अभियंता अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात तक पंपिंग सेट से पानी निकाल दिया गया है. पीडब्लूडी प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. मंगलवार को पीडब्लूडी जर्जर पाइपों की मरम्मत का कार्य कर संचालित करेंगे.

मुआवजा देने की मांग

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे. उन्होंने जलकल के जीएम एसके वर्मा व पीडब्ल्यूडी के एचओडी से बात की. रस्तोगी ने मांग की है कि सभी व्यापारियों को व्यापारी राहत कोष से मुआवजा दिया जाए. धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

लखनऊ: राजधानी के मिनी सचिवालय स्थिति जनपथ मार्केट में फायर पाइप फट जाने के कारण पानी भर गया. जिसके बाद जनपथ मार्केट के व्यापारियों ने नगर निगम और जलकल से मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलने के 4 घंटे बाद नगर निगम की टीम जनपथ मार्केट पहुंची और यहां से पानी निकालना शुरू किया. आरोप है कि, मिनी सचिवालय की फायर पाइप दोपहर 12 बजे के करीब फटी, लेकिन सूचना देने के बाद भी नगर निगम की टीम करीब चार घंटे की देरी से मौके पर पहुंची.

जनपथ मार्केट में भरा पानी

दुकानों में भरा पानी, घंटों परेशान रहे व्यापारी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जनपथ मार्केट के व्यापारी विशाल बजाज ने कहा कि, यहां पर आए दिन इस तरह की समस्या होती रहती है. हम लोगों की दुकानों में पानी भर जाता है. जिससे हम लोगों का लाखों का नुकसान भी होता है. लेकिन, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं व्यापारी कुशल ने कहा कि, यह कोई नई समस्या नहीं है. सचिवालय की फायर पाइप अक्सर फट जाती है. मार्केट में पानी भरकर जाने के कारण हमें लाखों का नुकसान भी हुआ है.

lucknow news
जनपद मार्केट से पानी निकालते नगर निमग के कर्मचारी

जल कल ने देर शाम निकाला पानी

इस बीच बिल्डिंग की व्यवस्था सभांल रहे पीडब्लूडी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहा. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी अभिषके प्रकाश को सूचना दी. हरकत में आए नगर निगम व जलकल प्रशासन ने मोर्चा संभाला. अधिशासी अभियंता जोन -1 अविनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जलकल टीम ने पानी निकालने का कार्य शुरू कराया. देर रात तक जलकल व नगर निगम कर्मचारियों ने पंपों के सहारे मार्केट में भरे पानी को निकाला. व्यापारियों ने राहत की साहस ली.

पीडब्लूडी जर्जर पाइपों की करेगा मरम्मत

अधिशासी अभियंता अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात तक पंपिंग सेट से पानी निकाल दिया गया है. पीडब्लूडी प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. मंगलवार को पीडब्लूडी जर्जर पाइपों की मरम्मत का कार्य कर संचालित करेंगे.

मुआवजा देने की मांग

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे. उन्होंने जलकल के जीएम एसके वर्मा व पीडब्ल्यूडी के एचओडी से बात की. रस्तोगी ने मांग की है कि सभी व्यापारियों को व्यापारी राहत कोष से मुआवजा दिया जाए. धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.