लखनऊ: शहर में शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में एंटी भू-माफिया के संबंध में रोस्टर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अवैध अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए. जहां भी अतिक्रमण पाया जाए, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम मल्लपुर चिनहट में कुछ भू -माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है. इस पर डीएम ने एसडीएम को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है. वहीं, बैठक में मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अगली बैठक में सही सूचना प्रस्तुत करें. आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम
बता दें कि स्मार्ट सिटी का काम तेजी से चल रहा है. जिसे देखते हुए कमिश्नर मुकेश मेश्राम और डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में मीडिया सेल का उद्घाटन किया.