लखनऊ: राजधानी में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और जमाखोरी की रोकथाम के लिए बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश की गठित टीम ने 20 स्थानों पर छापेमारी की. अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की गयी.
जिला प्रशासन की टीम ने जानकीपुरम के हरीश जनरल स्टोर पर अचानक छापेमारी की. इस दौरान पैकेजिंग और लेबलिंग का उल्लंघन करते हुए पाया गया. टीम ने मौके पर ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं प्रशासन ने जब न्यू शिव जनरल स्टोर पर छापेमारी की, तो वहां पर कांटे का सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं मिला. इस वजह से जनरल स्टोर पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन के चलते यह निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कीमत पर कालाबाजारी और जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई प्रतिष्ठान ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.