लखनऊ: राजधानी में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के दिन अब लदने वाले हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलक्ट्रेट में एक बैठक बुलाई और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अपर जिलाधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शहर में भू-माफिया के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं. जिला प्रशासन एकदम मुस्तैद हो गया है. अब जबरन कब्जे वाली भूमि को अभियान चलाकर मुक्त कराया जाएगा.
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
- अपर जिलाधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि डीएम अभिषेक प्रकाश ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
- इसी मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने एक बैठक बुलाई थी और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
डिस्ट्रिक टास्क फोर्स का हुआ गठन
- बैठक खत्म होने के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि डीएम अभिषेक प्रकाश के आदेश पर एक डिस्ट्रिक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
- यह फोर्स शहर और ग्रामीण दोनों जगह के भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाएगी.
तीन दिनों के अंदर सभी विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
- श्री प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया है.
- सभी विभाग तीन दिनों के अंदर अपने विभागों की अतिक्रमित भूमि की एक लिस्ट बनाकर डीएम को सौंपें.
ग्रामीण इलाके के लिए बनी रणनीति
- अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के लिए भी प्लान बनाया गया है.
- प्लान के तहत 1 से 10 दिसंबर के बीच एक एकड़ से अधिक वाले अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का अभियान चलेगा.
- 11 से 20 दिसंबर के बीच एक एकड़ से कम की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का अभियान चलेगा.
- इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सहयोग करेगा.
शहरी इलाकों के लिए बना यह प्लान
- उन्होंने बताया कि शहरी इलाकों के लिए भी प्लान तैयार किया गया है.
- प्लान के मुताबिक 200 वर्ग फुट से अधिक और कम की अधिक्रमित भूमि को अभियान चलाकर मुक्त कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: एक्शन में रोडवेज एमडी, लखनऊ रीजन के कई अधिकारियों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई