ETV Bharat / state

शिक्षा में सुधार को शैक्षिक कार्यक्रम, शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा - government jubilee Inter college

लखनऊ के वजीरगंज स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ के तत्वधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा, उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी मौजूद रहे.

lucknow
लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:24 PM IST

लखनऊः वजीरगंज स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ के तत्वधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा, उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

lucknow
mlc उमेश द्विवेदी ने की दीप प्रज्वलित

शिक्षा में सुधार को लेकर चर्चा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजकीय जुबली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस साल शिक्षा में कैसे सुधार किया जाए, इसको लेकर कार्यक्रम में चर्चा की गई. इसके अलावा कोरोना काल में छात्रों के एजुकेशन में हुए नुकसान की भरपाई और बोर्ड परीक्षा को लेकर भी बातचीत हुई.

'शिक्षकों की समस्याओं को भी किया जाएगा दूर'
कार्यक्रम में मुख्य अथिति एमएलसी उमेश द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जितनी भी शिक्षा को लेकर समस्याएं हैं, उनको दूर किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षकों से संबंधित जो समस्याएं हैं, उन्हें भी सरकार दूर करेगी. उन्होंने कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना बहुत जरूरी है. बिना दृढ़ इच्छा शक्ति के शैक्षिक उन्नयन संभव नहीं है. उन्होंने समस्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं को पूरी सत्यनिष्ठा और इमानदारी से दायित्व निर्वाहन का आह्वान किया. उमेश दिवेदी ने कहा कि इस साल से शिक्षा को लेकर कैसे सुधार किया जाए इस पर काम करना ज्यादा जरूरी है. जैसे कि करोना महमारी के चलते शिक्षकों ने जो अपनी भूमिका निभाई है, वह काफी सराहनीय है.

लखनऊः वजीरगंज स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ के तत्वधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा, उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

lucknow
mlc उमेश द्विवेदी ने की दीप प्रज्वलित

शिक्षा में सुधार को लेकर चर्चा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजकीय जुबली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस साल शिक्षा में कैसे सुधार किया जाए, इसको लेकर कार्यक्रम में चर्चा की गई. इसके अलावा कोरोना काल में छात्रों के एजुकेशन में हुए नुकसान की भरपाई और बोर्ड परीक्षा को लेकर भी बातचीत हुई.

'शिक्षकों की समस्याओं को भी किया जाएगा दूर'
कार्यक्रम में मुख्य अथिति एमएलसी उमेश द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जितनी भी शिक्षा को लेकर समस्याएं हैं, उनको दूर किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षकों से संबंधित जो समस्याएं हैं, उन्हें भी सरकार दूर करेगी. उन्होंने कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना बहुत जरूरी है. बिना दृढ़ इच्छा शक्ति के शैक्षिक उन्नयन संभव नहीं है. उन्होंने समस्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं को पूरी सत्यनिष्ठा और इमानदारी से दायित्व निर्वाहन का आह्वान किया. उमेश दिवेदी ने कहा कि इस साल से शिक्षा को लेकर कैसे सुधार किया जाए इस पर काम करना ज्यादा जरूरी है. जैसे कि करोना महमारी के चलते शिक्षकों ने जो अपनी भूमिका निभाई है, वह काफी सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.