लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित आयुक्त कार्यालय में बनाए गए एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र पर लगातार समस्याएं आ रही हैं. वहीं इन समस्याओं का तुरंत निस्तारण भी किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां करीबन हर रोज 150 शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है.
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम के कार्यालय में एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र बनाया गया है. साथ ही इस केंद्र के जरिए लखनऊ, रायबरेली, लखीमपुर, हरदोई, उन्नाव और सीतापुर मंडल की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
कंट्रोल रूम प्रभारी लेते हैं संज्ञान
कमिश्नर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के प्रभारी किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए तुरंत उचित दिशा-निर्देश देते हैं. साथ ही बता दें कि हॉटस्पॉट से मुख्य रूप से राशन, दवाओं और डॉक्टर के न होने की योजना 150 शिकायतें आ रही हैं. वहीं इन शिकायतों का समाधान भी समय रहते किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604
अपर आयुक्त प्रशासन ने दिया बयान
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सब कुछ बंद है. साथ ही बंद के चलते मंडल के लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए कमिश्नर कार्यालय में आपदा नियंत्रण केंद्र बनाया गया है. जो 24 घंटे काम करता है. उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतिदिन करीब 150 शिकायतें आती हैं. जिनका समाधान किया जाता है. साथ ही उसके बाद पीड़ितों से फीडबैक भी लिया जाता है.
इन समस्याओं की होती है भरमार
अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव ने बताया जो भी शिकायतें आती हैं. उनमें सबसे ज्यादा खाद्यान्न और राशन की शिकायतें रहती हैं. वहीं लोग शिकायत करते हुए बताते हैं कि उनके पास खाद्यान्न और राशन नहीं है. तो कंट्रोल रूम के द्वारा व्यवस्था करके पीड़ितों को खाना या राशन समय रहते मुहैया कराया जाता है.