ETV Bharat / state

प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट हो सकता है माध्यमिक शिक्षा निदेशालय!

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को एक बार फिर प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं, कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में इसको लेकर नाराजगी है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय
author img

By

Published : May 20, 2022, 3:49 PM IST

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को एक बार फिर प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ में कार्यालय के लिए जगह तलाश की जा रही है और शीघ्र ही इस संबंध में शासनादेश जारी होने की उम्मीद है. उधर, निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों में इसको लेकर काफी नाराजगी है.

यह पहली बार नहीं है जब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट करने की चर्चाएं तेज हुई हैं. पिछली बार यह चर्चा सामने आने पर सरकार को कर्मचारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इस पूरे मामले पर विभाग का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में करीब दो दर्जन माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठते हैं. इनमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय, संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ एवं वाणिज्य, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा प्रयागराज, उप शिक्षा निदेशक के 4 पद, माध्यमिक के वित्त नियंत्रक, उप शिक्षा निदेशक संस्कृत, उप शिक्षा निदेशक विज्ञान सहित अन्य पद है. इस निदेशालय के अलग-अलग अनुभवों में करीब 200 कर्मचारी कार्यरत हैं.

निदेशक माध्यमिक का कैंप कार्यालय लखनऊ के पार्क रोड पर स्थित है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो दो जगह पर कार्यालय होने के कारण छोटे-छोटे विभागीय कार्यों के लिए भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार कार्यों में देरी के लिए यह एक बड़ा कारण बनता है. ऐसे में निदेशालय को लखनऊ लाने की तैयारी हो रही है.

इसे भी पढ़ें-बेसिक शिक्षा विभाग: सरकार पर भारी निजी स्कूल संचालक, 60 प्रतिशत बच्चों को नहीं दिया फ्री सीट पर दाखिला

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी बेसिक शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं उठ चुकी है. इसको लेकर कर्मचारियों की तरफ से जमकर विरोध भी किया गया था. कर्मचारियों का कहना है कि यह दफ्तर आजादी के पहले से ही प्रयागराज में चलते हैं और इन्हें यही चलते रहना चाहिए. लखनऊ में पहले ही कैंप कार्यालय है. ऐसे में इन्हें वहां ले जाने से कोई फायदा नहीं होगा.

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को एक बार फिर प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ में कार्यालय के लिए जगह तलाश की जा रही है और शीघ्र ही इस संबंध में शासनादेश जारी होने की उम्मीद है. उधर, निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों में इसको लेकर काफी नाराजगी है.

यह पहली बार नहीं है जब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट करने की चर्चाएं तेज हुई हैं. पिछली बार यह चर्चा सामने आने पर सरकार को कर्मचारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इस पूरे मामले पर विभाग का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में करीब दो दर्जन माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठते हैं. इनमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय, संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ एवं वाणिज्य, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा प्रयागराज, उप शिक्षा निदेशक के 4 पद, माध्यमिक के वित्त नियंत्रक, उप शिक्षा निदेशक संस्कृत, उप शिक्षा निदेशक विज्ञान सहित अन्य पद है. इस निदेशालय के अलग-अलग अनुभवों में करीब 200 कर्मचारी कार्यरत हैं.

निदेशक माध्यमिक का कैंप कार्यालय लखनऊ के पार्क रोड पर स्थित है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो दो जगह पर कार्यालय होने के कारण छोटे-छोटे विभागीय कार्यों के लिए भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार कार्यों में देरी के लिए यह एक बड़ा कारण बनता है. ऐसे में निदेशालय को लखनऊ लाने की तैयारी हो रही है.

इसे भी पढ़ें-बेसिक शिक्षा विभाग: सरकार पर भारी निजी स्कूल संचालक, 60 प्रतिशत बच्चों को नहीं दिया फ्री सीट पर दाखिला

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी बेसिक शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं उठ चुकी है. इसको लेकर कर्मचारियों की तरफ से जमकर विरोध भी किया गया था. कर्मचारियों का कहना है कि यह दफ्तर आजादी के पहले से ही प्रयागराज में चलते हैं और इन्हें यही चलते रहना चाहिए. लखनऊ में पहले ही कैंप कार्यालय है. ऐसे में इन्हें वहां ले जाने से कोई फायदा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.