लखनऊ: भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने भ्रष्टाचार के मामले में चार खनन अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति शासन से की है. उन्होंने यह कार्रवाई सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत की है. निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि आशीष कुमार, खान अधिकारी सहारनपुर, डॉ रंजना सिंह सहायक भूवैज्ञानिक व खान अधिकारी शामली, मुजफ्फरनगर पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है.
इन्हें निलंबित करने की संस्तुति
बांदा और शाहजहांपुर से भी खनन को लेकर निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने कार्रवाई की है. खान अधिकारी बांदा सुभाष सिंह और डॉ अभय रंजन खान अधिकारी शाहजहांपुर के बारे में प्राप्त फीडबैक व वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के आधार कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति की है.
उन्होंने बताया कि सरकार की छवि को धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से चार अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति शासन से उनके द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों को मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किए जाने की भी संस्तुति की गई है.