ETV Bharat / state

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया लीकेज मामले के दोषियों पर होगी कार्रवाई: डायरेक्टर - खाद्य प्रसंस्करण के डायरेक्टर

राजधानी लखनऊ के एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया के लीकेज होने का मामला सामने आया है. इस मामले में खाद्य प्रसंस्करण के डायरेक्टर ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

आरके तोमर डायरेक्टर खाद्य प्रसंस्करण विभाग
आरके तोमर डायरेक्टर खाद्य प्रसंस्करण विभाग
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:10 AM IST

लखनऊ: राजधानी के ताजा स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया की पाइप फट जाने से कोल्ड स्टोर में रखे गए आलू को बेचने के लिए बाजार भेज दिया गया. यह आलू बाराबंकी, लखनऊ और नेपाल में जाने की योजना भी थी. इसके तहत 20 हजार क्विंटल आलू को खपाने की तैयारी भी थी. इस मामले की जानकारी होते ही खाद्य प्रसंस्करण के डायरेक्टर आरके तोमर ने कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखे जाने की भी बात कही है.

जानकारी देतीं जिला उद्यान अधिकारी और डायरेक्टर
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में जो भी लोग दोषी हैं उनके विरुद्ध इटौंजा थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी मौर्य का कहना है कि कोल्ड स्टोर के हर फ्लोर के आलू को चेक कर लिया गया है. प्रथम तल और द्वितीय तल के आलू ठीक हैं, जबकि तृतीय और चतुर्थ तल के आलू पर अमोनिया का प्रभाव पड़ा है और इसके डिस्पोज करने के निर्देश दे दिए गए हैं.0 इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उद्यान विभाग के कर्मचारी इस आलू को गड्ढा खोदकर उसमें डिस्पोज करेंगे.
क्या कहते हैं डायरेक्टर
कोल्ड स्टोर में अमोनिया रिसाव के कारण जहरीले आलू बाजार में बिकने के सवाल पर खाद्य प्रसंस्करण के डायरेक्टर आरके तोमर का कहना है कि घटना की जानकारी होने के बाद मैंने स्वयं इस कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया और उपदेशक को जांच अधिकारी बनाया है. उन्होंने बताया कि पूरा कोल्डस्टोर गाडर पर आधारित था और ढांचा टूटने के कारण पाइप लाइन फट गई, जिससे अमोनिया का रिसाव हुआ. डायरेक्टर का कहना है कि अमोनिया के आलू के प्रभाव में आने के बाद आलू में सड़न पैदा हो गई और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. कोल्ड स्टोर एक्ट के प्रावधान के अनुसार किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो इसकी भी व्यवस्था की जा रहे हैं इसके साथ ही यदि इस पूरे प्रकरण में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की गलती पाई जाती है तो रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. जिसके बाद शासन इन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.राजधानी लखनऊ के इटौंजा में एक कोल्ड स्टोर में रखे गए आलू के अमोनिया संक्रमित होने के बाद बाजार में बिकने की चर्चाओं के बाद खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने इस मामले में जांच अधिकारी नामित किया है. आलू की जांच के लिए सैंपल भेज दिया है. डायरेक्टर खाद्य प्रसंस्करण का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के ताजा स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया की पाइप फट जाने से कोल्ड स्टोर में रखे गए आलू को बेचने के लिए बाजार भेज दिया गया. यह आलू बाराबंकी, लखनऊ और नेपाल में जाने की योजना भी थी. इसके तहत 20 हजार क्विंटल आलू को खपाने की तैयारी भी थी. इस मामले की जानकारी होते ही खाद्य प्रसंस्करण के डायरेक्टर आरके तोमर ने कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखे जाने की भी बात कही है.

जानकारी देतीं जिला उद्यान अधिकारी और डायरेक्टर
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में जो भी लोग दोषी हैं उनके विरुद्ध इटौंजा थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी मौर्य का कहना है कि कोल्ड स्टोर के हर फ्लोर के आलू को चेक कर लिया गया है. प्रथम तल और द्वितीय तल के आलू ठीक हैं, जबकि तृतीय और चतुर्थ तल के आलू पर अमोनिया का प्रभाव पड़ा है और इसके डिस्पोज करने के निर्देश दे दिए गए हैं.0 इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उद्यान विभाग के कर्मचारी इस आलू को गड्ढा खोदकर उसमें डिस्पोज करेंगे.
क्या कहते हैं डायरेक्टर
कोल्ड स्टोर में अमोनिया रिसाव के कारण जहरीले आलू बाजार में बिकने के सवाल पर खाद्य प्रसंस्करण के डायरेक्टर आरके तोमर का कहना है कि घटना की जानकारी होने के बाद मैंने स्वयं इस कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया और उपदेशक को जांच अधिकारी बनाया है. उन्होंने बताया कि पूरा कोल्डस्टोर गाडर पर आधारित था और ढांचा टूटने के कारण पाइप लाइन फट गई, जिससे अमोनिया का रिसाव हुआ. डायरेक्टर का कहना है कि अमोनिया के आलू के प्रभाव में आने के बाद आलू में सड़न पैदा हो गई और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. कोल्ड स्टोर एक्ट के प्रावधान के अनुसार किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो इसकी भी व्यवस्था की जा रहे हैं इसके साथ ही यदि इस पूरे प्रकरण में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की गलती पाई जाती है तो रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. जिसके बाद शासन इन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.राजधानी लखनऊ के इटौंजा में एक कोल्ड स्टोर में रखे गए आलू के अमोनिया संक्रमित होने के बाद बाजार में बिकने की चर्चाओं के बाद खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने इस मामले में जांच अधिकारी नामित किया है. आलू की जांच के लिए सैंपल भेज दिया है. डायरेक्टर खाद्य प्रसंस्करण का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.