ETV Bharat / state

CM की रोक के बावजूद खुले प्राइवेट स्कूल, DIOS ने दिए ये आदेश

author img

By

Published : May 12, 2021, 2:23 PM IST

यूपी में राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि आगामी 20 मई तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होंगी, लेकिन राजधानी लखनऊ में प्राइवेट स्कूल सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि आगामी 20 मई तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होंगी, लेकिन राजधानी लखनऊ में ही उनके इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस समय स्कूलों में न केवल ऑनलाइन क्लासेज कराई जा रही है, बल्कि बच्चों की परीक्षाएं भी स्कूल प्रबंधक करा रहे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए ये निर्देश

इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बुधवार को सभी निजी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने स्कूलों को पूरी तरह से तत्काल बंद किए जाने के निर्देश दिए. जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि मौजूदा हालातों में शासन के निर्देशों के मुताबिक, 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी नहीं किया जाएगा.


फीस वसूलने के लिए बनाया जा रहा दबाव

अभिभावक संघ के राकेश जायसवाल का कहना है कि यह सारा खेल सिर्फ और सिर्फ अभिभावकों से फीस वसूलने के लिए दबाव बनाने को लेकर किया जा रहा है. कुछ स्कूल वालों ने ऑनलाइन परीक्षा भी कराना शुरू कर दिया है. अभिभावकों पर जल्द से जल्द फीस जमा करने या उनके बच्चों को स्कूल से निकाल देने की धमकी दी जा रही हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतें लगातार आ रही हैं. इनकी जांच करते हुए आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह हैं शासन के निर्देश

बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 मई तक सभी स्कूल और कॉलेजों को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए थे. इसमें, स्पष्ट कहा गया कि किसी भी छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को स्कूल में या कॉलेज में नहीं बुलाया जाएगा. इतना ही नहीं, ऑनलाइन कक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- मरीजों को फोन पर ही मिल सकेगा इलाज, सिविल अस्पताल ने शुरू की टेलीमेडिसिन सुविधा

यह है शहर के स्कूलों के हालात

  • आशियाना स्थित सेंट्रल एकेडमी में प्राइमरी तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं.
  • राजधानी में कई बड़े स्कूलों में इस समय ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षाएं कक्षा 9 और 11 में होने वाले नए दाखिले के साथ ही प्रमोशन के लिए भी हो रही हैं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि आगामी 20 मई तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होंगी, लेकिन राजधानी लखनऊ में ही उनके इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस समय स्कूलों में न केवल ऑनलाइन क्लासेज कराई जा रही है, बल्कि बच्चों की परीक्षाएं भी स्कूल प्रबंधक करा रहे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए ये निर्देश

इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बुधवार को सभी निजी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने स्कूलों को पूरी तरह से तत्काल बंद किए जाने के निर्देश दिए. जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि मौजूदा हालातों में शासन के निर्देशों के मुताबिक, 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी नहीं किया जाएगा.


फीस वसूलने के लिए बनाया जा रहा दबाव

अभिभावक संघ के राकेश जायसवाल का कहना है कि यह सारा खेल सिर्फ और सिर्फ अभिभावकों से फीस वसूलने के लिए दबाव बनाने को लेकर किया जा रहा है. कुछ स्कूल वालों ने ऑनलाइन परीक्षा भी कराना शुरू कर दिया है. अभिभावकों पर जल्द से जल्द फीस जमा करने या उनके बच्चों को स्कूल से निकाल देने की धमकी दी जा रही हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतें लगातार आ रही हैं. इनकी जांच करते हुए आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह हैं शासन के निर्देश

बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 मई तक सभी स्कूल और कॉलेजों को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए थे. इसमें, स्पष्ट कहा गया कि किसी भी छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को स्कूल में या कॉलेज में नहीं बुलाया जाएगा. इतना ही नहीं, ऑनलाइन कक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- मरीजों को फोन पर ही मिल सकेगा इलाज, सिविल अस्पताल ने शुरू की टेलीमेडिसिन सुविधा

यह है शहर के स्कूलों के हालात

  • आशियाना स्थित सेंट्रल एकेडमी में प्राइमरी तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं.
  • राजधानी में कई बड़े स्कूलों में इस समय ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षाएं कक्षा 9 और 11 में होने वाले नए दाखिले के साथ ही प्रमोशन के लिए भी हो रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.