लखनऊ: भोजपुरी गायक एवं अभिनेता दिनेश यादव निरहुआ ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. यह सदस्यता उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की उपस्थिति में ली. इस दौरान उन्होंने बेहद खुशी से वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
भोजपुरी सिंगर दिनेश यादव निरहुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए वो दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. भोजपुरी कलाकार निरहुआ ने कहा कि अगर पार्टी होने चुनाव लड़ने का टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
निरहुआ के अलावा सपा के चार पूर्व विधायकों शकुंतला देवी, पूर्व विधायक धर्मेंद्र सिंह तोमर, अरविंद प्रताप सिंह और अविनीन्द सिंह उर्फ राजू सिंह खरेला, बसपा के 5 पूर्व विधायक रमेश चंद्र, दिनेश कुमार मिश्र, लोकेश दीक्षित, चंद्रवीर सिंह, सुदन रावत के अलावा निर्दलीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम करन सिंह और जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव ने भी सदस्यता ली.