लखनऊ: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गेस्ट हाउस कांड मामले में मायावती की ओर से मुकदमा वापस लिए जाने की कार्रवाई को राजनीति का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि मायावती ने मुकदमा वापस लेकर अपने साथ हुए अन्याय को स्वीकार लिया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित मंथन कार्यशाला में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि मायावती ने जो फैसला किया है इसका औपचारिक ऐलान तो अब किया गया है, लेकिन इसकी पटकथा लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के दौरान ही लिख दी गई थी.
दिनेश शर्मा ने कहा कि यह फैसला तो उसी समय हो गया था, जब राजनीतिक स्वार्थ के लिए मायावती ने समाजवादी पार्टी से समझौता किया. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा वापस लेकर उन्होंने यह साफ कर दिया कि अपने साथ हुए अन्याय को वह स्वीकार कर रही हैं. उन्हें अन्याय के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़नी हैं. उन्होंने कहा कि जब मायावती अपने साथ हुए अन्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकती हैं तो लाखों करोड़ों दलितों की लड़ाई कैसे लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा विभाग में पारदर्शिता के लिए डॉ. दिनेश शर्मा ने किया ‘मंथन’
नोटबंदी के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष के लोग इसे मुद्दा बनाने की नाकाम कोशिश करते रहे हैं. नोटबंदी के बाद देश के मतदाताओं ने अपना जनादेश देकर स्पष्ट कर दिया है कि वह नोटबंदी को देश हित में मानते हैं. काला धन और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की यह सबसे बड़ी स्ट्राइक है, जनता इसका पूरा साथ दे रही है.