लखनऊ: समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हर स्तर पर चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी चुनाव प्रचार में उतरेंगी. उससे पहले महिलाओं को जोड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव की अगुवाई में एक रणनीति तैयार की है. डिंपल यादव समाज की प्रबुद्ध महिलाओं को सपा से जोड़ने का काम शुरू करेंगी और समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान महिलाओं के हित में किए गए कामकाज की जानकारी भी उन तक पहुंचाएंगी. अखिलेश यादव के लिए वह जनता के बीच जाकर वोट मांगने का भी काम करेंगी.
समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव को लेकर अपने स्तर पर महिलाओं को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. समाज की प्रबुद्ध वर्ग से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात का भी सिलसिला शुरू कर दिया है, जिससे सपा सरकार बनाने में लोगों को जोड़ने के साथ महिलाओं की भागीदारी समाजवादी पार्टी के साथ सुनिश्चित कराई जा सके.
एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी की महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह महिलाओं को जोड़ने को लेकर अभियान चला रही हैं और तमाम जिलों का दौरा कर रही हैं. वहीं अब डिंपल यादव भी पूरी तरह से कमर कसकर पति अखिलेश यादव की चुनावी नैया पार लगाने में जुट गई हैं. समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनाई है कि पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने में डिंपल यादव भी पूरी भूमिका का निर्वहन करेंगी.
इसे भी पढ़ेः डिंपल यादव की घेरेबंदी के लिए इस बड़े नेता की BJP में होगी एंट्री
इसके अलावा तमाम स्वयं सेवी संगठन से जुड़ी महिलाओं को भी समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम शुरू किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में काफी संख्या में महिलाओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाने की भी तैयारी हो रही है, जिससे समाजवादी पार्टी की महिलाओं के बीच पकड़ और पहुंचे, बेहतर ढंग से आगे बढ़े और इसका फायदा समाजवादी पार्टी को चुनाव में हो.
डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए महिलाओं को लेकर कामकाज की जानकारी भी उन तक पहुंचाने का काम करेंगी. इसके अलावा डिंपल यादव के सहयाग से महिलाओं के बीच छोटी-छोटी चुनावी चौपाल भी आयोजित कराने की रणनीति बनाई गई है, जो दिसंबर के अंत में शुरू करने की बात समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से कही गई है.
डिंपल यादव अपनी सादगी और सरल स्वभाव के चलते महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वह समाजवादी पार्टी को महिलाओं के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाने और महिलाओं को जोड़ने को लेकर काम करेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि डिंपल यादव लगातार महिलाओं के हक की आवाज उठाती रही हैं, जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं तो उनकी आवाज बुलंद करने का काम की हैं. डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के साथ महिलाओं को जोड़ने का काम कर रही हैं, जिससे समाजवादी पार्टी की पकड़ महिलाओं के बीच और बढ़ाई जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप