ETV Bharat / state

बारिश और लापरवाही से लखनऊ की सड़कों की हालत जर्जर, उतरी भ्रष्टाचार की परत, जानिए हाल - नगर निगम

लखनऊ में स्मार्ट सिटी (smart city in lucknow) के काम और अमृत योजना के कामों की वजह से सड़कों का हाल बुरा था. मगर अक्टूबर में हुई जबरदस्त बारिश ने कोढ़ में खाज वाली स्थिति पैदा कर दी है. पूरे शहर में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हैं.

a
a
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 7:56 PM IST

लखनऊ : एक ओर बापू भवन दूसरी ओर लोक भवन, जबकि तीसरी तरफ विधान भवन है, बीच के चौराहे पर सड़क की मरम्मत चल रही है. यह लखनऊ की एक ऐसी जगह है जहां सत्ता शीर्ष चलता है. यहां से पूरे प्रदेश की व्यवस्था संभाली जाती है. मगर सड़क की इस अव्यवस्था ने बता दिया है कि बाकी राजधानी का हाल क्या है. वैसे भी लखनऊ में स्मार्ट सिटी (smart city in lucknow) के काम और अमृत योजना के कामों की वजह से सड़कों का हाल बुरा था. मगर अक्टूबर में हुई जबरदस्त बारिश ने कोढ़ में खाज वाली स्थिति पैदा कर दी है. पूरे शहर में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हैं. दीपावली से पहले पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सड़कों पर पैचवर्क करके स्थिति संभालने की कोशिश जरूर की है, लेकिन हालात अब भी उतने ही बुरे बने हुए हैं. बारिश की वजह से सड़कों की सच्चाई सामने आ गई है. भ्रष्टाचार की परत उतरती चली गई है.

इसी तरह से चारबाग में केकेसी और केकेवी कॉलेज के पीछे करीब एक किलोमीटर की सड़क का बुरा हाल है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले छह महीने से जगह-जगह गड्ढे हैं. मगर सड़क को सुधारने का काम नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से हम लोगों के सामने समस्याएं हैं. सबसे बुरा हाल रात के समय होता है, जब मार्ग प्रकाश भी काम नहीं करता पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है.

बातचीत करते संवाददाता ऋषि मिश्र

शहर में लाटूश रोड का भी बुरा हाल है. यहां स्मार्ट सिटी के तहत काम किया जा रहा है. अमृत योजना में सीवरेज की बड़ी लाइनें पिछले करीब तीन महीने से बिछाई जा रही हैं. दीपावली के दौरान इस बाजार में जमकर खरीदारी होती थी. यह इलेक्ट्रॉनिक्स फर्नीचर वगैरा का बड़ा बाजार है. मगर इस बार व्यापारियों का बुरा हाल है. जाम की वजह से खरीदारी हुई नहीं है. ग्राहकों ने आना ही बंद कर दिया है.

कई इलाकों की सड़क हो चुकी है जर्जर
कई इलाकों की सड़क हो चुकी है जर्जर
बरसात के बाद सड़कों का हाल
बरसात के बाद सड़कों का हाल

अलीगंज स्टेडियम के पास में दीपावली से दो दिन पहले ही केबल लाइन बिछाने के काम की वजह से सड़क में करीब 10 फुट गहरा गड्ढा जेसीबी की मदद से खोद दिया गया. इस सड़क पर जबरदस्त जाम लग रहा है. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. यहां रहने वाले प्रतीक तिवारी ने बताया कि इस इलाके के लोगों को दीपावली मनाने में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा है. सड़क अब कब सही होगी इसका कोई भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें : घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि बारिश की वजह से सड़क खराब हुई है. मैं लगातार अफसरों से मीटिंग करके निकाय क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित कर रहा हूं. फ़िलहाल दीपावली की वजह से काम कुछ दिन रुका है. दीपावली के बाद पूरे प्रदेश की सड़कों को बेहतर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 14 साल तक अंसल ने नहीं दिया प्लॉट, परेशान कस्टमर ने दर्ज कराई FIR

लखनऊ : एक ओर बापू भवन दूसरी ओर लोक भवन, जबकि तीसरी तरफ विधान भवन है, बीच के चौराहे पर सड़क की मरम्मत चल रही है. यह लखनऊ की एक ऐसी जगह है जहां सत्ता शीर्ष चलता है. यहां से पूरे प्रदेश की व्यवस्था संभाली जाती है. मगर सड़क की इस अव्यवस्था ने बता दिया है कि बाकी राजधानी का हाल क्या है. वैसे भी लखनऊ में स्मार्ट सिटी (smart city in lucknow) के काम और अमृत योजना के कामों की वजह से सड़कों का हाल बुरा था. मगर अक्टूबर में हुई जबरदस्त बारिश ने कोढ़ में खाज वाली स्थिति पैदा कर दी है. पूरे शहर में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हैं. दीपावली से पहले पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सड़कों पर पैचवर्क करके स्थिति संभालने की कोशिश जरूर की है, लेकिन हालात अब भी उतने ही बुरे बने हुए हैं. बारिश की वजह से सड़कों की सच्चाई सामने आ गई है. भ्रष्टाचार की परत उतरती चली गई है.

इसी तरह से चारबाग में केकेसी और केकेवी कॉलेज के पीछे करीब एक किलोमीटर की सड़क का बुरा हाल है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले छह महीने से जगह-जगह गड्ढे हैं. मगर सड़क को सुधारने का काम नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से हम लोगों के सामने समस्याएं हैं. सबसे बुरा हाल रात के समय होता है, जब मार्ग प्रकाश भी काम नहीं करता पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है.

बातचीत करते संवाददाता ऋषि मिश्र

शहर में लाटूश रोड का भी बुरा हाल है. यहां स्मार्ट सिटी के तहत काम किया जा रहा है. अमृत योजना में सीवरेज की बड़ी लाइनें पिछले करीब तीन महीने से बिछाई जा रही हैं. दीपावली के दौरान इस बाजार में जमकर खरीदारी होती थी. यह इलेक्ट्रॉनिक्स फर्नीचर वगैरा का बड़ा बाजार है. मगर इस बार व्यापारियों का बुरा हाल है. जाम की वजह से खरीदारी हुई नहीं है. ग्राहकों ने आना ही बंद कर दिया है.

कई इलाकों की सड़क हो चुकी है जर्जर
कई इलाकों की सड़क हो चुकी है जर्जर
बरसात के बाद सड़कों का हाल
बरसात के बाद सड़कों का हाल

अलीगंज स्टेडियम के पास में दीपावली से दो दिन पहले ही केबल लाइन बिछाने के काम की वजह से सड़क में करीब 10 फुट गहरा गड्ढा जेसीबी की मदद से खोद दिया गया. इस सड़क पर जबरदस्त जाम लग रहा है. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. यहां रहने वाले प्रतीक तिवारी ने बताया कि इस इलाके के लोगों को दीपावली मनाने में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा है. सड़क अब कब सही होगी इसका कोई भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें : घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि बारिश की वजह से सड़क खराब हुई है. मैं लगातार अफसरों से मीटिंग करके निकाय क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित कर रहा हूं. फ़िलहाल दीपावली की वजह से काम कुछ दिन रुका है. दीपावली के बाद पूरे प्रदेश की सड़कों को बेहतर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 14 साल तक अंसल ने नहीं दिया प्लॉट, परेशान कस्टमर ने दर्ज कराई FIR

Last Updated : Oct 25, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.