ETV Bharat / state

कैसे मिलेगा राइट टू वॉक का हक जब उखड़ ही गए साइकिल ट्रैक? - राइट टू वॉक का अधिकार

राजधानी में करोड़ों की लागत से साइकिल ट्रैक बनवाए गये थे. मौजूदा समय में अधिकांश साइकिल ट्रैक उखड़ चुके हैं.

ो
author img

By

Published : May 30, 2023, 9:46 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : हालही में पंजाब सरकार ने वहां के नागरिकों को सुरक्षित चलने के लिए राइट टू वॉक का अधिकार दिया है, ऐसा करने वाला वह पहला राज्य बना है, हालांकि यूपी में इसकी व्यवस्था नौ वर्ष पहले ही की गई थी, लेकिन आज हालात यह हैं कि पैदल चलने व साइकिल चलाने वालों के लिए बने साइकिल ट्रैक बदहाली के आंसू बहा रहे हैं, जहां साइकिल चलाना तो दूर पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं बचा है. कुछ सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गए तो कुछ अतिक्रमण की. ऐसे में सवाल उठता है कि जिन साइकिल ट्रैक को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया अब उसे क्यों संजो कर नहीं रखा जा सका?




इन जगहों पर बने थे साइकिल ट्रैक
इन जगहों पर बने थे साइकिल ट्रैक

करीब नौ वर्ष पहले तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव नीदरलैंड गए और जब वापस आए तो उन्होंने राजधानी समेत कई महानगरों में साइकिल ट्रैक बनाने की ठान ली. लिहाजा 2 मार्च 2015 को राजधानी के चार मार्गों पर साइकिल ट्रैक बना दिए गये. इन्हें बनाने में 40 लाख रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आया था. इसके बाद लखनऊ में करीब 28 अलग-अलग स्थानों में साइकिल ट्रैक बनाए गए थे. इसके लिए उस वक्त 49 करोड़ 56 लाख रुपए का खर्चा आया था. 2017 में निजाम बदला और शहर की सड़कों का विस्तार शुरू हुआ, जिसकी भेंट कई साइकिल ट्रैक चढ़ गए.




पूर्व मुख्यमंत्री के घर के सामने ही उखड़ गया साइकिल ट्रैक : नीदरलैंड की तर्ज पर 2015 में अखिलेश यादव ने लखनऊ में साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया था. कहीं हद तक लोगों को इस ट्रैक के चलते सुरक्षित साइकिल चलाने और पैदल चलने में आसानी हुई, लेकिन सत्ता बदलते ही इन ट्रैक पर ध्यान नहीं दिया गया, लिहाजा सभी ट्रैक अतिक्रमण का शिकार हो गए. ऐसा ही एक साइकिल ट्रैक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विक्रमादित्य मार्ग स्थित नए आवास के सामने भी बना था, जिसका उद्घाटन खुद उन्होंने ही किया था. आज हालात यह हैं कि पूरा साइकिल ट्रैक ही उखाड़ दिया गया है, इन साइकिल ट्रैक पर लगाई गई महंगी स्ट्रीट लाइट सिर्फ शो पीस बन कर रह गई है.



साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण
साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण

साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण : विक्रमादित्य मार्ग स्थित मंत्री आवासों के पास भी साइकिल ट्रैक बनाया गया था, लेकिन संबंधित जिम्मेदार विभागों की कारगुजारी का आलम यह है कि इन साइकिल ट्रैक पर साइकिल तो छोड़िए पैदल चलना भी मुमकिन नहीं है. इन साइकिल ट्रैक पर दुकानें भी लगी हुई हैं. वहीं राजधानी का लालबत्ती चौराहा हो या फिर गोमतीनगर का पत्रकारपुरम, हर जगह साइकिल ट्रैक बनाया गया था. इतना ही नहीं साइकिल ट्रैक के दोनों ओर पेड़ पौधे भी लगाए गए थे ताकि छांव में लोग आराम से चल सकें, लेकिन इस छांव का इस्तेमाल गाड़ियों को खड़ा करने के लिए किया जा रहा है. गोमती नगर में साइकिल ट्रैक कार पार्किंग बना हुआ है तो लालबत्ती चौराहे पर पुलिस की बाइक खड़ी हुई है. राजधानी के आईटी चौराहे से यूनिवर्सिटी तक साइकिल ट्रैक बनाया गया था. यहां लखनऊ विश्विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र पैदल और साइकिल से ही चलते थे, लेकिन सपा सरकार के दौरान ही यहां मेट्रो का कार्य शुरू हुआ और इन साइकिल ट्रैक को उखाड़ दिया गया.


उखड़ गये साइकिल ट्रैक
उखड़ गये साइकिल ट्रैक

लखनऊ के बीजेपी पार्षद हरीश मिश्र कहते हैं कि 'समाजवादी पार्टी सरकार में शहर में जितने भी साइकिल ट्रैक बनाए गए थे उन्हें बेतरतीब बनाया गया था, कहीं नालों के ऊपर बनाया गया तो कहीं मानकों के विपरीत, ऐसे में समय-समय पर वो ट्रैक हटते गए. अब हमारी सरकार इसे सही ढंग से बनवा रही है, वहीं स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, साइकिल ट्रैक का बनना एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन उसका रखरखाव नहीं हो सका, जबकि पैदल चलने वालों के लिए यह बहुत जरूरी था. इन ट्रैक पर लगे पेड़ की छांव से गर्मी से भी बचाव होता है.'

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram mandir: वैज्ञानिक रामलला के ललाट पर पहुंचाएंगे सूर्य की किरणें, हैदराबादी कारीगर बनाएंगे दरवाजे

देखें पूरी खबर

लखनऊ : हालही में पंजाब सरकार ने वहां के नागरिकों को सुरक्षित चलने के लिए राइट टू वॉक का अधिकार दिया है, ऐसा करने वाला वह पहला राज्य बना है, हालांकि यूपी में इसकी व्यवस्था नौ वर्ष पहले ही की गई थी, लेकिन आज हालात यह हैं कि पैदल चलने व साइकिल चलाने वालों के लिए बने साइकिल ट्रैक बदहाली के आंसू बहा रहे हैं, जहां साइकिल चलाना तो दूर पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं बचा है. कुछ सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गए तो कुछ अतिक्रमण की. ऐसे में सवाल उठता है कि जिन साइकिल ट्रैक को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया अब उसे क्यों संजो कर नहीं रखा जा सका?




इन जगहों पर बने थे साइकिल ट्रैक
इन जगहों पर बने थे साइकिल ट्रैक

करीब नौ वर्ष पहले तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव नीदरलैंड गए और जब वापस आए तो उन्होंने राजधानी समेत कई महानगरों में साइकिल ट्रैक बनाने की ठान ली. लिहाजा 2 मार्च 2015 को राजधानी के चार मार्गों पर साइकिल ट्रैक बना दिए गये. इन्हें बनाने में 40 लाख रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आया था. इसके बाद लखनऊ में करीब 28 अलग-अलग स्थानों में साइकिल ट्रैक बनाए गए थे. इसके लिए उस वक्त 49 करोड़ 56 लाख रुपए का खर्चा आया था. 2017 में निजाम बदला और शहर की सड़कों का विस्तार शुरू हुआ, जिसकी भेंट कई साइकिल ट्रैक चढ़ गए.




पूर्व मुख्यमंत्री के घर के सामने ही उखड़ गया साइकिल ट्रैक : नीदरलैंड की तर्ज पर 2015 में अखिलेश यादव ने लखनऊ में साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया था. कहीं हद तक लोगों को इस ट्रैक के चलते सुरक्षित साइकिल चलाने और पैदल चलने में आसानी हुई, लेकिन सत्ता बदलते ही इन ट्रैक पर ध्यान नहीं दिया गया, लिहाजा सभी ट्रैक अतिक्रमण का शिकार हो गए. ऐसा ही एक साइकिल ट्रैक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विक्रमादित्य मार्ग स्थित नए आवास के सामने भी बना था, जिसका उद्घाटन खुद उन्होंने ही किया था. आज हालात यह हैं कि पूरा साइकिल ट्रैक ही उखाड़ दिया गया है, इन साइकिल ट्रैक पर लगाई गई महंगी स्ट्रीट लाइट सिर्फ शो पीस बन कर रह गई है.



साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण
साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण

साइकिल ट्रैक पर अतिक्रमण : विक्रमादित्य मार्ग स्थित मंत्री आवासों के पास भी साइकिल ट्रैक बनाया गया था, लेकिन संबंधित जिम्मेदार विभागों की कारगुजारी का आलम यह है कि इन साइकिल ट्रैक पर साइकिल तो छोड़िए पैदल चलना भी मुमकिन नहीं है. इन साइकिल ट्रैक पर दुकानें भी लगी हुई हैं. वहीं राजधानी का लालबत्ती चौराहा हो या फिर गोमतीनगर का पत्रकारपुरम, हर जगह साइकिल ट्रैक बनाया गया था. इतना ही नहीं साइकिल ट्रैक के दोनों ओर पेड़ पौधे भी लगाए गए थे ताकि छांव में लोग आराम से चल सकें, लेकिन इस छांव का इस्तेमाल गाड़ियों को खड़ा करने के लिए किया जा रहा है. गोमती नगर में साइकिल ट्रैक कार पार्किंग बना हुआ है तो लालबत्ती चौराहे पर पुलिस की बाइक खड़ी हुई है. राजधानी के आईटी चौराहे से यूनिवर्सिटी तक साइकिल ट्रैक बनाया गया था. यहां लखनऊ विश्विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र पैदल और साइकिल से ही चलते थे, लेकिन सपा सरकार के दौरान ही यहां मेट्रो का कार्य शुरू हुआ और इन साइकिल ट्रैक को उखाड़ दिया गया.


उखड़ गये साइकिल ट्रैक
उखड़ गये साइकिल ट्रैक

लखनऊ के बीजेपी पार्षद हरीश मिश्र कहते हैं कि 'समाजवादी पार्टी सरकार में शहर में जितने भी साइकिल ट्रैक बनाए गए थे उन्हें बेतरतीब बनाया गया था, कहीं नालों के ऊपर बनाया गया तो कहीं मानकों के विपरीत, ऐसे में समय-समय पर वो ट्रैक हटते गए. अब हमारी सरकार इसे सही ढंग से बनवा रही है, वहीं स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, साइकिल ट्रैक का बनना एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन उसका रखरखाव नहीं हो सका, जबकि पैदल चलने वालों के लिए यह बहुत जरूरी था. इन ट्रैक पर लगे पेड़ की छांव से गर्मी से भी बचाव होता है.'

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram mandir: वैज्ञानिक रामलला के ललाट पर पहुंचाएंगे सूर्य की किरणें, हैदराबादी कारीगर बनाएंगे दरवाजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.