ETV Bharat / state

नगर निगम के स्कूली बच्चों का बनाया जाएगा 'डिजिटल हेल्थ कार्ड', मिलेगी ये सुविधा - नगर निगम के स्कूली बच्चों

स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 10:52 PM IST

लखनऊ : नगर निगम के स्कूली बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनेगा. इस योजना से बच्चों को नि:शुल्क उपचार और बीमा की सुविधा दी जायेगी. मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक संस्था की तरफ से डिजिटल हेल्थ कार्ड का प्रेजेन्टेशन दिया गया. इसके साथ ही 'मिशन भरोसा' के तहत स्कूली बच्चों के सेफ्टी के लिए स्कूली वाहनों चालकों का भौतिक सत्यापन कराते हुये डिजिटल आईडी कार्ड बनाने का निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए हैं. बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक
स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक

स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार कक्ष में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि 'दिव्यांग पार्क का तत्काल टेंडर कराकर कार्य प्रारम्भ कराया जाये. वेंडरों के भुगतान संबंधित फाइलें लम्बित न रहें. सभी फाइलों की समय सारणी निर्धारित की जाए. 10 दिनों से ज्यादा किसी भी फाइल लम्बित न रहे, फाइलों की मैपिंग के लिए मूमेंट रजिस्टर बनाया जायें. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के पास फाइलें लम्बित होने पर उनके खिलाफ वेतन रोकने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी. बैठक के दौरान मंडलायुक्त को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाहनजफ रोड पर सिविल के समस्त कार्य पूर्ण करा लिए गए हैं. चेंबर शिफ्टिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर लीकेज की समस्या है वहां पर संबंधित विभाग नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जलकल संयुक्त टीम बनाकर कार्य करें.' उन्होंने शिवाजी मार्ग, लाटूश रोड पर लोक निर्माण विभाग के बचे टाइल्स कार्य, कनेक्शन कार्य, रोड सेफ्टी कार्य, पेटिंग व रिपेयरिंग का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये.

स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक
स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि 'स्मार्ट सिटी की ओर से कराये जा रहे कार्यों में समस्त सड़कों का निरीक्षण करें लें, जिससे समस्त कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके. बचे हुये कार्यों को गुणवत्तापूर्वक व समयबद्ध तरीके से कराया जाये. छोटे वेंडरों को हॉयर करके कार्यों में तेजी लायें.'

नगर निगम लखनऊ
नगर निगम लखनऊ

नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि '15वें वित्त से 80 सड़कों का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त के समक्ष एक संस्था की तरफ से डिजिटल हेल्थ कार्ड का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि नगर निगम के स्कूली बच्चों को इस योजना से आच्छादित करते हुये स्कूली बच्चों को नि:शुल्क उपचार और बीमा की सुविधा दी जायेगी. एक संस्था की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट का प्रेजेन्टेशन दिया गया, जिसके सन्दर्भ में मण्डलायुक्त ने कहा कि हाउसिंग कालोनी में कम्पोस्टिंग का कार्य सैम्पल के तहत करके दिखायें. आरडब्लूए का सहयोग लें और काॅलोनियों से कोई शिकायत न आये इसके उपरान्त विचार विमर्श किया जायेगा. मिशन भरोसा के प्रेजेन्टेशन के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के सेफ्टी के दृष्टिगत आरटीओ के जरिए स्कूलों से समन्वय बनाकर स्कूली वाहनों का डिटेल और वाहन चालकों का लिस्ट मंगवा लें, जिससे वाहन चालकों का भौतिक सत्यापन कराते हुये डिजिटल आईडी कार्ड र्निगत कराया जा सके.'


जुर्माना जमा न करने पर जब्त होगा श्वान : बाजार खाला में पांच साल की मासूम बच्ची को पड़ोसी के फ्रेंच मास्टिफ श्वान ने नोंच कर लहूलुहान कर दिया था. श्वान के मालिक ने नगर निगम से लाइसेंस नहीं लिया था. इस पर नगर निगम के कैटिल कैचिंग विभाग की टीम ने बुधवार को नोटिस दी. लाइसेंस न बनवाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना जमा करने की नोटिस दी है. पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि 'श्वान पालने वाले को नोटिस दी गई है. तीन दिन का समय दिया गया है. इसके बाद भी जुर्माना व लाइसेंस न बनवाने पर श्वान को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बाजार खाला में 5 साल की मासूम को श्वान ने बुरी तरह से काट लिया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ की इस आवासीय योजना में ढाई हजार प्लॉट्स बेचेगा एलडीए, जानिए कब

लखनऊ : नगर निगम के स्कूली बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनेगा. इस योजना से बच्चों को नि:शुल्क उपचार और बीमा की सुविधा दी जायेगी. मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक संस्था की तरफ से डिजिटल हेल्थ कार्ड का प्रेजेन्टेशन दिया गया. इसके साथ ही 'मिशन भरोसा' के तहत स्कूली बच्चों के सेफ्टी के लिए स्कूली वाहनों चालकों का भौतिक सत्यापन कराते हुये डिजिटल आईडी कार्ड बनाने का निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए हैं. बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक
स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक

स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार कक्ष में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि 'दिव्यांग पार्क का तत्काल टेंडर कराकर कार्य प्रारम्भ कराया जाये. वेंडरों के भुगतान संबंधित फाइलें लम्बित न रहें. सभी फाइलों की समय सारणी निर्धारित की जाए. 10 दिनों से ज्यादा किसी भी फाइल लम्बित न रहे, फाइलों की मैपिंग के लिए मूमेंट रजिस्टर बनाया जायें. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के पास फाइलें लम्बित होने पर उनके खिलाफ वेतन रोकने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी. बैठक के दौरान मंडलायुक्त को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाहनजफ रोड पर सिविल के समस्त कार्य पूर्ण करा लिए गए हैं. चेंबर शिफ्टिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर लीकेज की समस्या है वहां पर संबंधित विभाग नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जलकल संयुक्त टीम बनाकर कार्य करें.' उन्होंने शिवाजी मार्ग, लाटूश रोड पर लोक निर्माण विभाग के बचे टाइल्स कार्य, कनेक्शन कार्य, रोड सेफ्टी कार्य, पेटिंग व रिपेयरिंग का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये.

स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक
स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि 'स्मार्ट सिटी की ओर से कराये जा रहे कार्यों में समस्त सड़कों का निरीक्षण करें लें, जिससे समस्त कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके. बचे हुये कार्यों को गुणवत्तापूर्वक व समयबद्ध तरीके से कराया जाये. छोटे वेंडरों को हॉयर करके कार्यों में तेजी लायें.'

नगर निगम लखनऊ
नगर निगम लखनऊ

नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि '15वें वित्त से 80 सड़कों का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त के समक्ष एक संस्था की तरफ से डिजिटल हेल्थ कार्ड का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि नगर निगम के स्कूली बच्चों को इस योजना से आच्छादित करते हुये स्कूली बच्चों को नि:शुल्क उपचार और बीमा की सुविधा दी जायेगी. एक संस्था की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट का प्रेजेन्टेशन दिया गया, जिसके सन्दर्भ में मण्डलायुक्त ने कहा कि हाउसिंग कालोनी में कम्पोस्टिंग का कार्य सैम्पल के तहत करके दिखायें. आरडब्लूए का सहयोग लें और काॅलोनियों से कोई शिकायत न आये इसके उपरान्त विचार विमर्श किया जायेगा. मिशन भरोसा के प्रेजेन्टेशन के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के सेफ्टी के दृष्टिगत आरटीओ के जरिए स्कूलों से समन्वय बनाकर स्कूली वाहनों का डिटेल और वाहन चालकों का लिस्ट मंगवा लें, जिससे वाहन चालकों का भौतिक सत्यापन कराते हुये डिजिटल आईडी कार्ड र्निगत कराया जा सके.'


जुर्माना जमा न करने पर जब्त होगा श्वान : बाजार खाला में पांच साल की मासूम बच्ची को पड़ोसी के फ्रेंच मास्टिफ श्वान ने नोंच कर लहूलुहान कर दिया था. श्वान के मालिक ने नगर निगम से लाइसेंस नहीं लिया था. इस पर नगर निगम के कैटिल कैचिंग विभाग की टीम ने बुधवार को नोटिस दी. लाइसेंस न बनवाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना जमा करने की नोटिस दी है. पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि 'श्वान पालने वाले को नोटिस दी गई है. तीन दिन का समय दिया गया है. इसके बाद भी जुर्माना व लाइसेंस न बनवाने पर श्वान को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बाजार खाला में 5 साल की मासूम को श्वान ने बुरी तरह से काट लिया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ की इस आवासीय योजना में ढाई हजार प्लॉट्स बेचेगा एलडीए, जानिए कब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.