लखनऊ: राजधानी में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, जिसके मद्देनजर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने डीजल से चलने वाले ऑटो और टेंपो के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने जनपद लखनऊ में चल रहे गैर जनपदीय और डीजल से चल रहे ऑटो और टेंपो को सीज कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यातायात माह की शुरुआत
लखनऊ में यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है. इस क्रम में वायु प्रदूषण को देखते हुए जनपद लखनऊ में डीजल से चालित ऑटो और टेंपो जो कि अनाधिकृत रूप से चल रहें हैं. इन सभी पर विशेष रूप से अभियान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश एएसपी ट्रैफिक को दे दिए गए हैं. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी भी एएसपी ट्रैफिक सभी थानों और आरटीओ के साथ मिलकर अभियान चलाएंगे. राजधानी की सड़कों पर डीजल से चलित ऑटो और टैक्सी दौड़ते हुए मिलेंगे तो उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-बदायूं: बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग खोलेगा एक सप्ताह में जनसुविधा केंद्र