लखनऊः 16वीं बीबीडी लीग के डी डिवीजन के प्री-क्वार्टर फाइनल में सीएसडी सहारा अकादमी को पांच विकेट से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने हरा दिया. मैच में उम्दा प्रदर्शन करते हुए हर्षित तिवारी ने 4 विकेट लिए और यश उपाध्याय ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली. आरबीटी स्टेडियम पर खेले गये इस मैच में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था.
5 विकेट से CSD सहारा अकादमी की हार
सीएसडी सहारा अकादमी ने निर्धारित 35 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाये. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. उनके शीर्ष तीन बल्लेबाज 11 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गये. इसके बाद अभिषेक यादव ने 51 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन उनके आउट होने के बाद अभिषेक गौड़ 27 रन और ब्रहमदत्त 25 रन ही टिक कर खेल सके. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से हर्षित तिवारी ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 36 रन देकर चार विकेट चटकाये.
हर्षित तिवारी को मिला मैन ऑफ द मैच
उधर, गौरव यादव ने 7 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके. तंजीफ आलम, यश उपाध्याय और वरूण पी. सिंह को एक-एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने 31 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की. टीम की जीत में यश उपाध्याय ने 69 गेंदों पर 6 चौके की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अमित शर्मा ने 28, सिद्धांत सिंह ने 22, सुशांत दिवाकर ने 21 रन का योगदान दिया. सीएसडी सहारा अकादमी से कृष्ण यादव, अभिषेक गौड़, सोनू कुमार और जय प्रकाश गुप्ता को एक-एक विकेट मिला. वहीं हर्षित तिवारी को मैच में 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नावाजा गया.