ETV Bharat / state

रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश

रमजान के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. डीजीपी ने पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश के धर्मगुरुओं के माध्यम से रमजान माह के दौरान सार्वजनिक रूप से जुलूस न निकालने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है.

रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश
रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:28 PM IST

लखनऊः रमजान के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. डीजीपी ने पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश के धर्मगुरुओं के माध्यम से रमजान माह के दौरान सार्वजनिक रूप से जुलूस न निकालने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सामूहिक रूप से किसी भी स्थान पर भीड़ इक्ट्ठी न होने दी जाए और धार्मिक कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से आयोजित न होने दिया जाए.

etv bharat
रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश


रमजान माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि पुलिस के वाहनों पर लाउडस्पीकर बांधकर लोगों को लॉक डाउन पालन करने के लिए व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निरंतर जागरूक किया जाए, जिससे कि लोग जानकारी के अभाव में घर से बाहर बिना आवश्यक कार्य के न निकले. पुलिस अधिकारियों को समकक्ष मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश भी दिए हैं जिससे किसी भी स्थिति में भीड़भाड़ की स्थिति न पैदा होने पाए.

etv bharat
रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश

सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं का खंडन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी ने निर्देश जारी किए हैं कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर व व्हाट्सएप आदि पर पुलिस नजर बनाए रखें और सतर्कता बरतते हुए असत्य और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से प्रभावित खंडन सोशल मीडिया पर प्रेषित किया जाए जिससे किसी तरह की कोई अफवाह फैलने न पाए. वहीं थाने स्तर पर सांप्रदायिक शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। क्षेत्रों में up112, पुलिस पिकेट सक्रिय रखा जाए. वहीं जो क्षेत्र संवेदनशील श्रेणी में आते हैं वहां पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जाए.




लखनऊः रमजान के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. डीजीपी ने पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश के धर्मगुरुओं के माध्यम से रमजान माह के दौरान सार्वजनिक रूप से जुलूस न निकालने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सामूहिक रूप से किसी भी स्थान पर भीड़ इक्ट्ठी न होने दी जाए और धार्मिक कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से आयोजित न होने दिया जाए.

etv bharat
रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश


रमजान माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि पुलिस के वाहनों पर लाउडस्पीकर बांधकर लोगों को लॉक डाउन पालन करने के लिए व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निरंतर जागरूक किया जाए, जिससे कि लोग जानकारी के अभाव में घर से बाहर बिना आवश्यक कार्य के न निकले. पुलिस अधिकारियों को समकक्ष मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश भी दिए हैं जिससे किसी भी स्थिति में भीड़भाड़ की स्थिति न पैदा होने पाए.

etv bharat
रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश

सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं का खंडन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी ने निर्देश जारी किए हैं कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर व व्हाट्सएप आदि पर पुलिस नजर बनाए रखें और सतर्कता बरतते हुए असत्य और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से प्रभावित खंडन सोशल मीडिया पर प्रेषित किया जाए जिससे किसी तरह की कोई अफवाह फैलने न पाए. वहीं थाने स्तर पर सांप्रदायिक शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। क्षेत्रों में up112, पुलिस पिकेट सक्रिय रखा जाए. वहीं जो क्षेत्र संवेदनशील श्रेणी में आते हैं वहां पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जाए.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.