लखनऊ: राजधानी के पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को रैतिक परेड के साथ उनकी विदाई के भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यूपी पुलिस के सैकड़ों जवान परेड में शामिल रहे. रैतिक परेड निकालते हुए सभी जवानों ने उनको एक साथ सलामी दी.
37 साल पुलिस की सेवा
इस अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस विभाग में किए गए बदलाव को याद किया. वहीं पुलिस विभाग में तकनीकी सेवाओं के बारे में भी बातें साझा की. विदाई समारोह में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि उन्होंने डीजीपी पद पर रहते हुए पिछले दो सालों में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई बड़े बदलाव किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जीवन के 37 साल पुलिस की सेवा की है.
इसे भी पढ़ें:- ग्रामीणों ने लिखी पुलिस के श्रेय की कहानी, बंधक बच्चों को छुड़ाया और आरोपी को अंजाम तक पहुंचाया
इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम प्रदेश की जनता का ख्याल रखना और उनको सेवाएं देना है. वह आगे भी इसी तरह से जनता को अपनी सेवाएं देते रहें. इसके लिए उन्होंने यूपी पुलिस को शुभकामनाएं दीं.