लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह ने मंगलवार को राजधानी के गोसाईगंज थाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाने में फैली गंदगी को देखते हुए उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ उन्हें तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए हैं.
- मंगलवार को राजधानी के गोसाईगंज थाना में देश के डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे.
- जहां उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा और थाने में आमजन के लिए अन्य सुविधाओं की भी जांच की.
- गोसाईगंज थाने में साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था न होने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई.
- निरीक्षण के दौरान थाने में सीसीटीवी कैमरा सही ना होने पर डीजीपी ओपी सिंह भड़क गए और जल्द से जल्द सीसीटीवी को ठीक कराने के निर्देश दिए.
- इसके अलावा इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को थाने की बाउंड्री वॉल का एस्टीमेट 15 दिन में भेजकर उसे स्वीकृत कराने के निर्देश दिए.
- अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने थाने का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण यहां पर एक नए थाने के सृजन का निर्देश भी दिया है.
- दोनों अफसरों ने थाने में बैरक आवास तथा जनता दर्शन हाल नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए 15 दिन में एस्टीमेट पुलिस आवास निगम से तैयार कराने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढें:- लखनऊ: शस्त्र लाइसेंस दुकानदारों के गोरखधंधों पर योगी सरकार कसेगी शिकंजा
इसको लेकर उन्होंने डीएम और एसएसपी से 1 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. थाने में सफाई व्यवस्था का अभाव देखते हुए डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह ने इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है, तथा उन्हें तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए हैं.