लखनऊ: राजधानी में एक फौजी का परिवार बिखर चुका है. पत्नी को बेटे ने मार दिया. बेटा बाल सुधार गृह गया और बेटी मां की हत्या के बाद से मेंटल ट्रॉमा में है. हंसता-खेलता परिवार अब वीरान है लेकिन इन सब के बीच परिवार का एक सदस्य ऐसा भी है जो आज भी परिवार के शोर को सुनने के लिए बेकरार है और अपनी मालकिन और बच्चों का इंतजार कर रहा है. PUBG हत्याकांड में एक ऐसा बेजुबान किरदार, जो बोल कर अपना दर्द बयां तो नहीं कर सकता लेकिन उसका हाल कालोनी का हर एक शख्स समझ रहा है.
साधना सिंह की जिस दिन उनके 16 साल के बेटे ने हत्या की, उस दिन से परिवार का बेजुबान (कुत्ता) सदस्य मैक्स लगातार भौंक रहा है. लाश मिलने के दिन अहसास हुआ कि शायद वह भीड़ देखकर भौंक रहा है लेकिन घटना के 3 दिन बाद आज भी वह अपने मालिक के घर के बाहर बैठे हुए हर आते-जाते को देख कर भौंक रहा है.
ईटीवी भारत की टीम PUBG हत्याकांड के 3 दिन बाद यमुनापुरम कालोनी स्थित साधना सिंह के घर के पास पहुंची तो घर के बगल में मैक्स लेटा हुआ था. जैसे ही उसने टीम को देखा तो वह भौंकने लगा और धीरे से साधना के घर के पास जाकर खड़ा हो गया.
पड़ोसियों ने बताया कि साधना मैक्स को अपने बच्चों जैसा ही प्यार करती थी. महज 20 दिन का था मैक्स, जब उसे साधना घर लाई थी और उनके बेटे ने इसका नाम रखा था. लोग कहते हैं कि इसे साधना अपने बेडरूम में एसी में ही रखती थी लेकिन मंगलवार को पुलिस ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. उस रात से वह न ही कुछ खा रहा है और न ही भौंकना बंद कर रहा है.
साधना के पड़ोस में रहने वाली शशिबाला बतातीं है कि जब भी हम लोग साधना के घर के सामने से गुजरते हैं तब से ही वह हम लोगों को देखकर पास में आ जाता है लेकिन किसी भी पुरुष को देखकर वह शांत बैठा रहता है. वह कहतीं हैं कि मैक्स ऐसी नजरों से हम लोगों को देखता है जैसे वह पूछ रहा हो कि 'मालकिन कहां चली गयी'.
पड़ोस में रहने वाले बताते है कि मंगलवार की रात से ही मैक्स ने कुछ नही खाया है बल्कि 3 दिनों से लगातार वह भौंक रहा है. वह बतातीं है कि उनके बच्चे मैक्स के लिए खाना भी लेकर गए थे लेकिन उसने मुंह फेर लिया.
साधना मैक्स को अपने कमरे में ही बच्चों के साथ सुलाती थी लेकिन जिस दिन पुलिस को यह सूचना मिली कि साधना का शव घर है उस वक़्त मैक्स घर के बाहर बंधा मिला था. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बेटे ने उस दिन मैक्स को बाहर ही बांध दिया था. आरोपी बेटे को ये पता था कि मैक्स के सामने मां को गोली मारना आसान नही होगा इसलिये उसने मैक्स को पहले ही घर के बाहर कर दिया था.
पुलिस ने मैक्स को छोड़ दिया बेसहारा
मंगलवार को जब पुलिस यमुनापुरम कालोनी के घर से साधना सिंह की लाश को बरामद करने के बाद उनके दोनों बच्चों को थाने ले गयी तो घर पर अकेला मैक्स बच गया था जो लगातार भौंक रहा था. पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस साधना की मासूम बेटी को घर वापस लाई और मैक्स की चेन खुलवा दी. उसी के बाद से ही बेजुबान मैक्स घर के बाहर मालकिन के इंतजार में बैठा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप