लखनऊः आलमबाग के गुरुद्वारे में चल रहे श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज के 354वें प्रकाश पर्व पर पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, और पुरस्कार भी बांटे गये. इस दौरान आसा की वार से दीवान आरंभ हुआ. विशेष रूप से आये रागी भाई गनगदीप सिंह, श्रीगंगानगरवाले और भाई हरनीत सिंह दिल्लीवाले ने कथा कहकर संगत को निहाल कर दिया.
कार्यक्रम में दिया गया अवार्ड
आलमबाग के एक पब्लिक स्कूल की ओर से सालभर अच्छी सेवाओं के लिए दिया जाने वाला भाई कपूर सिंह अवार्ड उम्मीद संस्था के बनबीर सिंह मान को दिया गया. गुरुद्वारा के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने अवार्ड दिया. इस दौरान गुरु गोविन्द सिंह सर्किल की ओर से पुस्तक मेला आयोजित हुआ. अवध कोलिजियेट के मैनेजर सरबजीत सिंह ने मेले का उद्घाटन किया. पुस्तक मेले में सिख इतिहास और धर्म के बारे में अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं. मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने कहा कि काफी लोगों ने पुस्तकें खरीदी.
कार्यक्रम के आखिरी में लोगों के लिए लंगर लगाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के निर्मल सिंह, करमजीत सिंह, त्रिलोक सिंह टुटेजा, रतपाल सिंह गोल्डी, जसविन्दर सिंह रिन्कल, हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह गांधी, तेजपाल सिंह बग्गा, हरमहिन्दर सिंह, सतविन्दर सिंह, भूपिन्दर सिंह पिन्दा, चरनजीत सिंह चन्ना और मनमोहन सिंह मोणा समेत कई लोग मौजूद रहे.