लखनऊ: राजधानी में दूसरे बडे़ मंगलवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ा. भारी गर्मी भी भक्तों की आस्था को डिगा न सकी. दूसरे बड़े मंगलवार को भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. वहीं राजाजीपुरम, आलमबाग और पारा इलाके के अलग-अलग जगहों पर भंडारे का आयोजन हुआ. मंदिरों में भक्तों की भीड़ प्रसाद लेने के लिए उमड़ी.
मगंलवार मंदिरों में जहां भक्तों ने बेसन के लड्डू चढ़ाये वहीं भंडारों में तरह-तरह के व्यंजन बांटे गए. कहीं पूड़ी सब्जी, छोला चावल, कढ़ी, आइसक्रीम और शरबत बाटा गया. भंडारों में सुंदरकांड का पाठ भी किया गया और कन्याओं को भोजन खिलाया.