लखनऊ : यू डायस पोर्टल पर अब विद्यार्थियों और अभिभावकों का पूरा रिकॉर्ड उनके आधार (Education Department) नंबर के साथ अपलोड होगा. शिक्षक छात्रों के पूर्व आवंटित विद्यालयों की सूची से संपर्क कर छात्र-छात्राओं का विवरण पोर्टल पर डालेंगे. इसके साथ ही पहली बार इस पोर्टल पर आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हो रहे प्री-प्राइमरी व प्ले ग्रुप के छात्र-छात्राओं का विवरण भी अपलोड किया जाएगा. यू डायस प्लस पोर्टल पर डाटा मौजूद रहने से प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को छात्र-छात्राओं तक और लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी. छात्रों को सीधे सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पिछले वर्ष यू डायस पोर्टल पर मान्यता प्राप्त प्री-प्राइमरी व प्ले ग्रुप वाले विद्यालयों जैसे किंडरगार्टेन, किड्जी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सूचनाएं अंकित नहीं हुई थीं. इसलिए इस शैक्षिक वर्ष 2023-24 में ऐसे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विवरण उनके नाम, जन्मतिथि, उनके अभिभावकों के नाम, उनकी आधार संख्या के साथ पोर्टल पर प्रत्येक दशा में 31 अक्टूबर तक अपलोड कर ली जाए. महानिदेशक ने उच्चीकरण हुए विद्यालयों एवं मदरसा विद्यालयों का विवरण भी अपलोड कराने के भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : सुविधा के साथ ही पारदर्शिता व जवाबदेही भी तय कर रहा मानव संपदा पोर्टल
प्रधानाचार्य प्रोफाइल में भी कर सकेंगे सुधार : महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं कि विद्यालय प्रोफाइल में कई विद्यालयों ने गलत डाटा भरा है. खासकर नये विद्यालयों का विद्यालय प्रोफाइल में विवरण सही नहीं भरा है. उन्होंने अगली बैठक से पहले समस्त विद्यालयों को प्रोफाइल से संबंधित त्रुटिपूर्ण डाटा को सुधारने की हिदायत दी है. विद्यालय प्रोफाइल में डाटा गलत भरा होने पर शिक्षक संकुल एवं प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे.