लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित गोदावरी बैंक्विट हॉल में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन गुरुवार को हुआ. इसके पहले कथा वाचक स्वामी अनंतानंद ने 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और धार्मिक महत्व की जानकारी दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे. इस अवसर पर शिव दरबार को सुंदर-सुंदर झांकियां से सजाया गया.
कथा वाचक स्वामी अनंतानंद जी महाराज ने शिवपुराण के समापन पाठ के दौरान बताया कि शिव पापों का नाश करने वाले हैं. शिव जी आकाश धरती और पाताल सभी जगह विराजमान हैं. संपूर्ण ब्रह्मांड में शिवजी की पूजा आराधना की जाती है. विश्व कल्याण के लिए उन्होंने 12 अवतार लिए हैं और वहीं पर स्थापित हो गए हैं. इन जगहों को 12 ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है.
स्वामी अनंतानंद जी महाराज ने कथा में आगे कहा कि सगुण, साकार सूर्य, चंद्रमा, जल, पृथ्वी, वायु यह एक शिव पुराण का ही स्वरूप हैं. हमें अपने चारों ओर का वातावरण सदैव शुद्ध रखना चाहिए. जहां स्वच्छता और शांति होती है, वहां देवताओं का वास होता है. जहां अधार्मिकता बढ़ जाती है और कर्म को भूल जाते हैं, वहां शिव और शक्ति दोनों नहीं होते.