ETV Bharat / state

आज से शुरू हो रहा है छात्रों का नया महोत्सव: डॉ. दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. इसके लिए सरकार ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

etv bharat
डॉ. दिनेश शर्मा.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 1:13 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेंगी. इस बार योगी सरकार ने इन परीक्षाओं को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए खास तैयारी की है. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर बोले डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.

नकल रोकने के लिए किए गए खास इंतजाम
नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पहली बार प्रदेश के सभी केंद्रों को एक साथ जोड़ने के लिए खास तैयारी की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. इसकी लाइव वेबकास्टिंग भी की जा रही है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

एक लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार एक लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगाह रखेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में इसके लिए राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है, जहां सख्त चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें- विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, BJP के केदारनाथ सिंह ने रखा अपना पक्ष

'आज से शुरू हुआ नया महोत्सव'
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आज से छात्रों के लिए एक नया महोत्सव शुरू हो रहा है. इस महोत्सव को हर छात्र एंजॉय करें. इसके लिए छात्रों को टेंशन लेने की बात नहीं है. भरपूर नींद लें और अपने पढ़ाई पर ध्यान दें. 6 मार्च तक चलने वाली बोर्ड परीक्षाओं में करीब 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार पूरे प्रदेश में साढ़े सात हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग हो रही है.

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेंगी. इस बार योगी सरकार ने इन परीक्षाओं को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए खास तैयारी की है. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर बोले डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.

नकल रोकने के लिए किए गए खास इंतजाम
नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पहली बार प्रदेश के सभी केंद्रों को एक साथ जोड़ने के लिए खास तैयारी की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. इसकी लाइव वेबकास्टिंग भी की जा रही है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

एक लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार एक लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगाह रखेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में इसके लिए राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है, जहां सख्त चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें- विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, BJP के केदारनाथ सिंह ने रखा अपना पक्ष

'आज से शुरू हुआ नया महोत्सव'
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आज से छात्रों के लिए एक नया महोत्सव शुरू हो रहा है. इस महोत्सव को हर छात्र एंजॉय करें. इसके लिए छात्रों को टेंशन लेने की बात नहीं है. भरपूर नींद लें और अपने पढ़ाई पर ध्यान दें. 6 मार्च तक चलने वाली बोर्ड परीक्षाओं में करीब 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार पूरे प्रदेश में साढ़े सात हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.