लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल की घटना पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए है.
आर्थिक सहायता के दिए निर्देश-
- सीएम योगी ने प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी को असाधारण पेंशन दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
- परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
- मुख्यमंत्री ने सोनभद्र की घटना में मृतकों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
- मुख्यमंत्री ने शासन के उच्चाधिकारियों समेत जिलाधिकारी को घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिये हैं.
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए किसी भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा. किसी सिपाही की आंख में मिर्ची डालकर इस प्रकार से घटना को अंजाम देने वाले खूंखार अपराधी ही हो सकते हैं. ऐसे अपराधियों को ढूंढ निकाला जाएगा.
-केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम