ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, सरकार से बड़ा संगठन, कार्यकर्ता संगठन का आधार - BJP government

लखनऊ में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस बात का आभास होना चाहिए कि वे हमारा आधार है. संगठन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन होगा तभी सरकार संभव है.

Etv bharat
सरकार से बड़ा होता है संगठन और कार्यकर्ता संगठन का आधार: केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : May 29, 2022, 7:11 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस बात का आभास होना चाहिए कि वे हमारा आधार हैं. संगठन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. संगठन सरकार से बड़ा होता है. संगठन होगा तभी सरकार संभव है. हम 2014 में केंद्र में और 2017 में प्रदेश की सत्ता में आए. संगठन और उसके कार्यकर्ताओं के संबल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. यह जीत इतिहास में दर्ज हो गई.

2019 के चुनाव को भी बहुत कठिन बताया गया. सपा, बसपा के गठबंधन के बाद भी कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर फिर से विजयी हुए. 2022 के चुनाव में देश विरोधी ताकतें भी सक्रिय हुईं थी, कहा गया कि यूपी में भाजपा को रोक लिया तो दिल्ली में मोदी को रोक लेंगे. नतीजा सबके सामने है, हमने फिर से सरकार बनाई. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं. विपक्षी झूठे वादों और झूठे दिलासों के दम पर चुनाव में उतरे थे.

जनता पर हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मोदी के मजबूत नेतृत्व का जादू चला. हमें फिर से गरीब कल्याण के काम करने के लिए जनता ने अवसर दिया है. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से हमें परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है, इस बार 75 प्लस का संकल्प हमने लिया है. इसके लिए अभी से जुटने की अपील की.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसने सोचा था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए कभी समाप्त हो सकता था, भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सकता था, भव्य और दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निर्माण होने की बात की जा सकती थी लेकिन मोदी के नेतृत्व में यह सब संभव हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले दर्शन के लिए 15 हजार लोग जाते थे अब लाख से अधिक लोग आ रहे हैं. हमने न केवल अपने तीर्थ क्षेत्रों का विकास किया है बल्कि रोजगार के अवसर भी दिए हैं.


बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि दुनिया के चप्पे-चप्पे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के चप्पे-चप्पे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का डंका बज रहा है. अभी जापान में क्वाड की बैठक में मोदी जी के नेतृत्व को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस बात का आभास होना चाहिए कि वे हमारा आधार हैं. संगठन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. संगठन सरकार से बड़ा होता है. संगठन होगा तभी सरकार संभव है. हम 2014 में केंद्र में और 2017 में प्रदेश की सत्ता में आए. संगठन और उसके कार्यकर्ताओं के संबल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. यह जीत इतिहास में दर्ज हो गई.

2019 के चुनाव को भी बहुत कठिन बताया गया. सपा, बसपा के गठबंधन के बाद भी कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर फिर से विजयी हुए. 2022 के चुनाव में देश विरोधी ताकतें भी सक्रिय हुईं थी, कहा गया कि यूपी में भाजपा को रोक लिया तो दिल्ली में मोदी को रोक लेंगे. नतीजा सबके सामने है, हमने फिर से सरकार बनाई. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं. विपक्षी झूठे वादों और झूठे दिलासों के दम पर चुनाव में उतरे थे.

जनता पर हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मोदी के मजबूत नेतृत्व का जादू चला. हमें फिर से गरीब कल्याण के काम करने के लिए जनता ने अवसर दिया है. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से हमें परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है, इस बार 75 प्लस का संकल्प हमने लिया है. इसके लिए अभी से जुटने की अपील की.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसने सोचा था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए कभी समाप्त हो सकता था, भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सकता था, भव्य और दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निर्माण होने की बात की जा सकती थी लेकिन मोदी के नेतृत्व में यह सब संभव हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले दर्शन के लिए 15 हजार लोग जाते थे अब लाख से अधिक लोग आ रहे हैं. हमने न केवल अपने तीर्थ क्षेत्रों का विकास किया है बल्कि रोजगार के अवसर भी दिए हैं.


बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि दुनिया के चप्पे-चप्पे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के चप्पे-चप्पे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का डंका बज रहा है. अभी जापान में क्वाड की बैठक में मोदी जी के नेतृत्व को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.