लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि किसी को भी किसी की आस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. वेब सीरीज तांडव को लेकर चल रहे विवाद पर डिप्टी सीएम से हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ चीजें हैं जो आस्था से खिलवाड़ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और जो भी गलत चीजें हैं उन्हें हटाने का भी काम किया जाएगा. विधान परिषद उम्मीदवारों के नामांकन के अवसर पर विधान भवन पहुंचने पर केशव मौर्य ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही.
उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी किसी की आस्था से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है. फिल्म में कुछ इस प्रकार की चीजें हैं जो उचित नहीं हैं, इसको लेकर भारत सरकार ने संज्ञान लिया है. आगे इसको लेकर जो भी चीजें हैं उसे सुधारा जाएगा.
भाजपा के डर से अखिलेश यादव कहने लगे रामभक्त
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा खुद को रामभक्त कहे जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा के डर से वह खुद को राम भक्त कहने लगे यह अच्छी बात है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद के भूमि पूजन के लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको वहां जाना है वह जाएगा. मैं तो रामजन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास में गया था.