लखनऊ: भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब आतंकवाद की फैक्ट्री अब नहीं चलेगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सेना की जमकर तारीफ की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपने उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो भारत की रक्षा करते हुए शहीद हुए. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं समझता हूं कि बाकी सारी चीजें सेना द्वारा रखी जाएंगी. उसके बाद हम बात करेंगे'. केशव प्रसाद मौर्य ने इतना जरूर कहा कि भारतीय सेना सक्षम है और अब आतंकवाद की फैक्ट्री नहीं चलेगी.