लखनऊ: उप मुख्यमंत्री और उच्च और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को इंदिरा नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे. स्कूल समिति कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के 15000 माध्यमिक स्कूलों में 10000 रुपये की कीमत वाली साइंस किट जल्द ही मुहैया कराई जाएंगी. निजी संस्था संपर्क फाउंडेशन ने 200 करोड़ रुपये इस पर खर्च करने का एलान किया है.
डिप्टी सीएम ने स्मार्ट क्लासेज का किया शुभारंभ
माध्यमिक शिक्षा के आधारभूत संरचना में बदलाव का एलान करते हुए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासेज का शुभारंभ भी किया. वहीं स्कूल समिति कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र में तकनीक का समावेश करने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही कई कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: डीएम ने की महिला प्रकोष्ठ की स्थापना, पहले दिन ही 4 शिकायतें दर्ज
वेबकास्ट से लैस होंगे परीक्षा केंद्र
साथ ही नकल विहीन परीक्षा व्यवस्था लागू करने के क्रम में प्रदेश के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब सभी परीक्षा केंद्रों पर राउटर लगाकर उन्हें वेबकास्ट सुविधा से लैस किया जा रहा है. इसका फायदा आगे चलकर स्मार्ट क्लासेज के रूप में लिया जाएगा.
15000 साइंस किट देने का एलान
डिप्टी सीएम ने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास से लाभ उठाने का सुझाव दिया. संपर्क फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के 15000 सरकारी स्कूलों में 10 हजार रुपये कीमत वाली कुल 15000 साइंस किट देने का एलान किया है. इसके अलावा यह फाउंडेशन अन्य ढांचागत और नवाचार संबंधी सुधारों पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः महिला सुरक्षा के लिए पीआरवी में 10% महिला कर्मचारियों की होगी तैनाती
तकनीक संबंधी उत्पादों के स्टॉलों का किया अवलोकन
इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विभिन्न कंपनियों के नवाचार और तकनीक संबंधी उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन भी किया. उत्पाद प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ करने के मौके पर उनके साथ माध्यमिक शिक्षा के राज्य मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ पेपर हुआ आउट, फैली सनसनी