लखनऊः राजधानी के अलीगंज में इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन एवं ज्ञान विहार नागरिक कल्याण समिति ने जनसभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर नीरज बोरा और मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आने वाले 23 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान देकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने को लेकर अपील की.
चुनावी सभाओं और रैलियों को लेकर सभी पार्टियां लगातार सभाएं कर रही हैं. जिससे आने वाली 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ के चुनाव में अधिक से अधिक अपने पक्ष में मतदान को लेकर अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अलीगंज लखनऊ इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के बैनर तले जनसभा किया. वहीं 23 फरवरी को लोगों से मतदान करने को लेकर अपील की गई. वहीं डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार के किये गये कामों की लोगों को जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित और सबके विकास के एजेंडे पर काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने काले बादल से की सपा की तुलना, कहाः आजम, मुख्तार और अतीक जेल में खेल रहे गुल्ली डंडा
डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बन रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी लोगों द्वारा निर्णय लिया गया है कि एक बार फिर भारी बहुमत से सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों द्वारा मतदान कर सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे. इसको लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लगातार जनसभाएं की जा रही हैं. इसको लेकर लोगों का जन समर्थन भी देखने को मिल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप