लखनऊः पड़ोसी राज्य राजस्थान के कोटा में 100 बच्चों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है. योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत से सरकार की लापरवाही उजागर हुई है. इसके साथ ही उन्होंने नाम लिए बगैर कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर ट्वीट करने वाले कहां है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि वह सीएम योगी को बधाई देते है. जैपनीज एन्सेफेलाइटिस समेत अन्य बीमारियों से बच्चों की मृत्यु होती थी, सीएम योगी ने उस पर काम किया हैं. योगी के नेतृत्व में काम करने के बाद ईश्वर की अनुकंपा है कि कोई भी ऐसी दुर्घटना नहीं घटी. कोटा में हुई घटना को राजस्थान सरकार संज्ञान में ले. यह लापरवाही का प्रतीक है कि वह नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कोटा का जेके लोन अस्पताल बना नवजातों के लिए काल, आंकड़ा पहुंचा 100