ETV Bharat / state

Building collapsed in Lucknow : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घायलों से की मुलाकात, घायलों को मुफ्त इलाज - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मरीजों से की मुलाकात

मंगलवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित वजीर हसन रोड क्षेत्र में एक इमारत (Building collapsed in Lucknow) गिर गई. बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. मलबे से निकाले गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:31 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : सिविल अस्पताल में कुल छह घायल इस समय भर्ती हैं. जिसमें से एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. बाकी व्यस्कों की स्थिति फिलहाल ठीक है और सभी खतरे से बाहर हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घायलों से मुलाकात की, जहां पर उन्होंने पीड़ित के परिवारों से बातचीत की. रात करीब 9:30 बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक हजरतगंज स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल घायलों से मुलाकात के लिए पहुंचे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सिविल अस्पताल में मौजूद रैन बसेरा का भी जायजा लिया.

  • मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हजरतगंज के वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट गिरने की घटना दुखद बताया. उन्होंने कहा कि 'घायलों को बचाने की दिशा में तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं. जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है. पुलिस, फायर व एनडीआरएफ के जवाब मुस्तैदी से लोगों को जीवित निकालने में जुटे हैं. ईश्वर सभी की रक्षा करें.'

  • कई लोग दबे हुए हैं। 7 लोगों को अचेत अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। अभी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है: वजीर हसनगंज रोड पर बिल्डिंग गिरने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/TD3JC6wxOZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना की जानकारी होने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 'घटनास्थल पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें लगाई गई हैं, जो घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रही हैं. आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मौके पर लगा दी गई हैं. केजीएमयू व सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों को गंभीर घायलों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं. हर स्थितियों में हम लोग सभी को बचाने में जुटे हैं. हम लोग हर एक को जीवित बचाने में लगे हैं. अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है. ब्लड बैंकों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों को अस्पताल में बने रहने का निर्देश दिए गए हैं.'

  • लखनऊ में एक भवन गिरने से हुआ हादसा बेहद दुखद है। जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घटना के संदर्भ में ज़िलाधिकारी ने मुझे स्थिति की जानकारी दी है। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है।सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिविल व ट्राॅमा पहुंचे गंभीर मरीज : ट्रॉमा सेंटर में घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए 30 से अधिक बेड आरक्षित कर लिए गए हैं. ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 'घटना स्थल पर भी टीम रवाना कर दी गई है. छह सदस्यीय टीम में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ है. सभी ट्रॉमा विशेषज्ञ हैं जो निकाले गए घायलों की सेहत की जांच करेंगे. गंभीरता के हिसाब से घायलों को अस्पताल भेजेंगे. गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करने के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं. ब्लड बैंकों को हाई अलर्ट किया गया. वरिष्ठ चिकित्सकों को अस्पताल में बने रहने का निर्देश दिए गए हैं.' वहीं हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में तीन वयस्क, एक महिला और एक बच्चा भर्ती हुआ है, तीनों खतरे से बाहर हैं. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि 'मौजूदा समय में सभी डॉक्टर व कर्मचारी अस्पताल में मौजूद हैं. जितने भी मरीज प्राथमिक इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें लगातार ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.'

अस्पताल में मरीजों का इलाज
अस्पताल में मरीजों का इलाज



सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'घायलों की जान बचाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई है, जो घायलों को सिविल समेत दूसरे अस्पतालों में ले जाएगी.' उन्होंने बताया कि 'आस-पास के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व दूसरे अस्पताल के डॉक्टरों को भी मौके पर भेजा गया है.'

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की मुलाकात
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की मुलाकात

हादसे के कारणों का लगा रहे पता : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अलाया अपार्टमेंट गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कारणों का पता लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी हमारी प्राथमिकता घायलों को जीवित बचाने की है. उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने की है. सभी घायलों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

हादसा
हादसा

पीड़ित की पत्नी मेरियन बर्न ने बातचीत के दौरान बताया कि 'अपार्टमेंट में उनके पति फर्स्ट फ्लोर पर किसी से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां पर शाम 6:00 बजे अचानक से पूरा अपार्टमेंट गिर गया. जिसमें मेरे पति भी फंसे थे. जैसे ही मुझे पता चला है कि वह अस्पताल में इस समय भर्ती हैं मैं तुरंत अस्पताल पहुंची हूं. इस समय उनकी स्थिति ठीक है. खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें गहरा सदमा लगा है. सांस लेने में थोड़ा दिक्कत है. ईश्वर की कृपा है कि वह सही सलामत है.'


यह भी पढ़ें : Building Collapsed in Lucknow : पतले पिलर पर टिका था अलाया अपार्टमेंट, चार मंजिल तक बनाए गए थे फ्लैट

देखें पूरी खबर

लखनऊ : सिविल अस्पताल में कुल छह घायल इस समय भर्ती हैं. जिसमें से एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. बाकी व्यस्कों की स्थिति फिलहाल ठीक है और सभी खतरे से बाहर हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घायलों से मुलाकात की, जहां पर उन्होंने पीड़ित के परिवारों से बातचीत की. रात करीब 9:30 बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक हजरतगंज स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल घायलों से मुलाकात के लिए पहुंचे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सिविल अस्पताल में मौजूद रैन बसेरा का भी जायजा लिया.

  • मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हजरतगंज के वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट गिरने की घटना दुखद बताया. उन्होंने कहा कि 'घायलों को बचाने की दिशा में तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं. जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है. पुलिस, फायर व एनडीआरएफ के जवाब मुस्तैदी से लोगों को जीवित निकालने में जुटे हैं. ईश्वर सभी की रक्षा करें.'

  • कई लोग दबे हुए हैं। 7 लोगों को अचेत अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। अभी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है: वजीर हसनगंज रोड पर बिल्डिंग गिरने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/TD3JC6wxOZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना की जानकारी होने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 'घटनास्थल पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें लगाई गई हैं, जो घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रही हैं. आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मौके पर लगा दी गई हैं. केजीएमयू व सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों को गंभीर घायलों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं. हर स्थितियों में हम लोग सभी को बचाने में जुटे हैं. हम लोग हर एक को जीवित बचाने में लगे हैं. अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है. ब्लड बैंकों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों को अस्पताल में बने रहने का निर्देश दिए गए हैं.'

  • लखनऊ में एक भवन गिरने से हुआ हादसा बेहद दुखद है। जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घटना के संदर्भ में ज़िलाधिकारी ने मुझे स्थिति की जानकारी दी है। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है।सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिविल व ट्राॅमा पहुंचे गंभीर मरीज : ट्रॉमा सेंटर में घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए 30 से अधिक बेड आरक्षित कर लिए गए हैं. ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 'घटना स्थल पर भी टीम रवाना कर दी गई है. छह सदस्यीय टीम में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ है. सभी ट्रॉमा विशेषज्ञ हैं जो निकाले गए घायलों की सेहत की जांच करेंगे. गंभीरता के हिसाब से घायलों को अस्पताल भेजेंगे. गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करने के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं. ब्लड बैंकों को हाई अलर्ट किया गया. वरिष्ठ चिकित्सकों को अस्पताल में बने रहने का निर्देश दिए गए हैं.' वहीं हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में तीन वयस्क, एक महिला और एक बच्चा भर्ती हुआ है, तीनों खतरे से बाहर हैं. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि 'मौजूदा समय में सभी डॉक्टर व कर्मचारी अस्पताल में मौजूद हैं. जितने भी मरीज प्राथमिक इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें लगातार ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.'

अस्पताल में मरीजों का इलाज
अस्पताल में मरीजों का इलाज



सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'घायलों की जान बचाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई है, जो घायलों को सिविल समेत दूसरे अस्पतालों में ले जाएगी.' उन्होंने बताया कि 'आस-पास के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व दूसरे अस्पताल के डॉक्टरों को भी मौके पर भेजा गया है.'

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की मुलाकात
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की मुलाकात

हादसे के कारणों का लगा रहे पता : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अलाया अपार्टमेंट गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कारणों का पता लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी हमारी प्राथमिकता घायलों को जीवित बचाने की है. उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने की है. सभी घायलों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

हादसा
हादसा

पीड़ित की पत्नी मेरियन बर्न ने बातचीत के दौरान बताया कि 'अपार्टमेंट में उनके पति फर्स्ट फ्लोर पर किसी से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां पर शाम 6:00 बजे अचानक से पूरा अपार्टमेंट गिर गया. जिसमें मेरे पति भी फंसे थे. जैसे ही मुझे पता चला है कि वह अस्पताल में इस समय भर्ती हैं मैं तुरंत अस्पताल पहुंची हूं. इस समय उनकी स्थिति ठीक है. खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें गहरा सदमा लगा है. सांस लेने में थोड़ा दिक्कत है. ईश्वर की कृपा है कि वह सही सलामत है.'


यह भी पढ़ें : Building Collapsed in Lucknow : पतले पिलर पर टिका था अलाया अपार्टमेंट, चार मंजिल तक बनाए गए थे फ्लैट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.