लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह 14 से 22 जनवरी तक गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के बारे में दिशा-निर्देश जारी करें. कहा कि 'हर ग्राम अयोध्या धाम' की थीम पर 22 जनवरी को घर-घर श्रीराम ज्योति (ram mandir ayodhya) जलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए. कहा कि हर घर तिरंगा, कार्यक्रम से पूर्व तिरंगा झंडा बनाने व रक्षा बंधन से पूर्व जिस प्रकार से राखी बनाने का काम समूहों द्वारा किया गया था, उसी प्रकार अयोध्या में 22 जनवरी को घर-घर श्री राम ज्योति जलाने के कार्यक्रम के मद्देनजर समूह की दीदियां दीपक तैयार करें.
'विभाग के बजट को समय से किया जाए खर्च' : उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रभावी रूपरेखा बनाई जाए और लक्ष्य भी आवंटित किया जाए ताकि स्वयं सहायता समूहों की दीदियां समूहों के माध्यम अधिक से अधिक दीपक तैयार कर सकें और उनकी आपूर्ति भी कर सकें, इससे जहां दीदियों की आमदनी बढ़ेगी, वहीं श्री राम ज्योति जलाने में दीपों की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को ग्राम्य विकास विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी ऐप डाउनलोड करने के लिए ग्राम विकास से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व लाभार्थियों को प्रेरित किया जाए. इस ऐप में गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं का विवरण रहता है और उससे लाभकारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. मोदी ऐप डाउनलोड करने की ड्राइव चलाई जाए. विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम विकास विभाग के योगदान की उप मुख्यमंत्री ने सराहना की. विभाग के बजट को समय से खर्च किया जाए.
मजरों में की जाए ग्राम चौपाल : कहा कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे, लेकिन जिन ग्रामों में ग्राम चौपाल हो चुकी हैं, उनसे इतर दूसरे मजरों में ग्राम चौपाल अनवरत रूप से की जाए. उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की. बैठक में राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजयलक्ष्मी गौतम, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण सुखलाल भारती, निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग वीरपाल राजपूत, मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दीपा रंजन, विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग राजेन्द्र सिंह, मुख्य अभियंता राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण राजेश चौधरी, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर हवनकुंड के लिए काशी में नौ तरह की लकड़ियों से तैयार हुए शंख, चक्र, गदा, पद्म