लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार के कुलभूषण हैं. उन्होंने कई घोटालों के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पिछले साल 6 साल की सरकारों में अखिलेश यादव पर कितने मुकदमे हुए इस बात की जानकारी में नहीं दे सके. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वे कार्रवाई की शुरुआत कब करेंगे. ब्रजेश पाठक लगातार कहते रहे कि समय के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
हाल ही में विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विपक्ष के अलग-अलग तरीकों से उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की थी. इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी शामिल रहे हैं. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने उन पर आरोप लगाए हैं. ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि जिन नौ नेताओं ने शिकायत की है वे आरोपों से घिरे हुए हैं. जेपी सेंटर घोटाला, नोएडा जमीन आवंटन घोटाला, राशन घोटाला, खनन घोटाला इसमें शामिल हैं. सपा जब जब सत्ता में रही है तब तब लूट हुई है. लैपटॉप गायब हैं. आठ लाख लैपटॉप में 1100 करोड़ का घोटाला हुआ था. जल निगम घोटाला, समाजवादी पेंशन घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला यह सब बातें छिपी नहीं हैं. एम्बुलेंस घोटाला, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे में जमीन घोटाला के बारे सभी को जानकारी है. 100 करोड़ का रिवर फ्रंट घोटाला हुआ था.
ब्रजेश पाठक से जब यह पूछा गया कि पिछले 6 साल में समाजवादी पार्टी के नेताओं और खुद अखिलेश यादव पर क्या कार्रवाई हुई तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समय आने पर सभी पर कार्रवाई होगी. वह समय कब आएगा तो उन्होंने कहा कि आप इंतजार कीजिए वह समय जरूर आएगा.