लखनऊ: केजीएमयू ने मेडिकल संकाय के साथ-साथ दंत संकाय की भी ओपीडी चलाने का फैसला किया. शुक्रवार को 14 जून से सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी चलाने की सहमति बनी. कुलपति ने इसका आदेश जारी कर दिया है. वहीं राज्य में ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से एक महा प्लान लेकर लखनऊ लौटे सीएम योगी अदित्यानाथ
पंजीकरण कराने के नियम सामान
केजीएमयू की कोविड से पहले ओपीडी में रोजाना 8-10 हजार मरीज आते थे. वहीं पहली लहर में कई महीने ओपीडी बंद रही, लेकिन सेवाएं पटरी पर आ रही थीं. वहीं दूसरी लहर में 23 मार्च से ओपीडी व रूटीन सर्जरी बंद कर दी गई. इसकी वजह से मरीजों को खासी दिक्कतें रहीं. इस दौरान कुछ विभागों की ओपीडी ऑनलाइन चलाई गई. वहीं अब कोरोना संक्रमण कम होने पर केजीएमयू प्रशासन ने ओपीडी शुरू करने का फैसला किया है. गुरुवार को मेडिकल संकाय की ओपीडी चलाने का फैसला लिया था. वहीं शुक्रवार को दंत संकाय की ओपीडी पर भी सहमति बन गई. दोनों ओपीडी में पंजीकरण कराने व दिखाने के नियम समान हैं.
सुपर स्पेशियलिटी की चलाई जाएगी ओपीडी
प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक सुपर स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. सुपर स्पेशियलिटी में कुल 50 मरीज हर रोज देखे जाएंगे. जिसमें 20 नए व 30 पुराने मरीजों को डॉक्टर देखेंगे. कॉर्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, मेडिसिन समेत नॉन सुपर स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी सभी 6 दिन चलेंगी. प्रत्येक विभाग में रोज 100 मरीजों को देखा जाएगा. इसमें 50 नए व 50 पुराने मरीज डॉक्टर की सलाह पा सकेंगे.
फोन व वेबसाइट पर करा सकेंगे पंजीकरण
डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि केजीएमयू में भी ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज को कोविड की निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी होगी. एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही डॉक्टर के पास जा सकेगा. सुबह नौ से दो बजे तक ओपीडी का संचालन होगा. ऑनलाइन पंजीकरण मरीज, ऑनलाइन वेबसाइट और फोन दोनों के माध्यम पंजीकरण करा सकेंगे. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए केजीएमयू की वेबसाइट www.kgmu.org या www.ors.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. वहीं जिन्हें ऑनलाइन पंजीकरण में दिक्कत हो वो 0522-2258880 पर फोन कर पंजीकरण करा सकेंगे. ई.संजीवनी पर ऑनलाइन ओपीडी पहले की तरह ही जारी रहेगी, जिस पर मरीज घर बैठे डॉक्टर को दिखवा सकेंगे. प्रदेश में ब्लैक फंगस के 30 नए मरीज मिले. वहीं 3 की मौत हो गई. 12 मरीजों की ऑपरेशन कर जान बचाई गई है.
मंत्री ने 30 लाख रुपये दिए
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने विधायक निधि से 30 लाख रुपये सिल्वर जुबली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए हैं. इस राशि से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट एवं व ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इससे मरीजों के इलाज में आसानी होगी. कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत से बचाने में मदद मिलेगी.