ETV Bharat / state

लखनऊ में बढ़ रहे डेंगू-चिकनगुनिया के मरीज, सीएचसी पर अलर्ट

लखनऊ में डेंगू बुखार तेजी से बढ़ रहा है. अब तक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 450 के पार पहुंच गया है. चिकनगुनिया के मरीजों का संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि हर बुखार को वायरल और कोरोना समझने की गलती नहीं करें. बिना सलाह के दवाएं नहीं लें.

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:26 AM IST

lucknow news
राजधानी में डेंगू लगातार दिखा रहा अपना असर.

लखनऊ: राजधानी में कोराना काल में रोजाना डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. शहर में ड़ेंगू मरीजों का आंकड़ा 450 के पार पहुंच चुका है. चिकनगुनिया के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हर बुखार को वायरल और कोरोना समझने की गलती न करें. खुद डॉक्टर बनकर दवाएं न लें. बीमार होने की स्थित में डॉक्टर से परामर्श लेकर जांच कराएं. कोरोना वायरस की जगह डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के भी लक्षण हो सकते हैं.

अगस्त में मिले 12 मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल डेंगू के 441, चिकनगुनिया के 29, मलेरिया के 13 मरीज मिले चुके हैं. इनमें सर्वाधिक 12 मरीज सिर्फ अगस्त महीने में मिले थे. नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी का कहना है कि डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दें. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि चिकनगुनिया मरीजों के लिए सभी सीएचसी अलर्ट पर है.

ये हैं लक्षण
तेज बुखार आना, सिर में दर्द होना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, सीने व ऊपरी अंगों पर दाने हो जाना और चक्कर आना.

लखनऊ: राजधानी में कोराना काल में रोजाना डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. शहर में ड़ेंगू मरीजों का आंकड़ा 450 के पार पहुंच चुका है. चिकनगुनिया के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हर बुखार को वायरल और कोरोना समझने की गलती न करें. खुद डॉक्टर बनकर दवाएं न लें. बीमार होने की स्थित में डॉक्टर से परामर्श लेकर जांच कराएं. कोरोना वायरस की जगह डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के भी लक्षण हो सकते हैं.

अगस्त में मिले 12 मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल डेंगू के 441, चिकनगुनिया के 29, मलेरिया के 13 मरीज मिले चुके हैं. इनमें सर्वाधिक 12 मरीज सिर्फ अगस्त महीने में मिले थे. नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी का कहना है कि डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दें. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि चिकनगुनिया मरीजों के लिए सभी सीएचसी अलर्ट पर है.

ये हैं लक्षण
तेज बुखार आना, सिर में दर्द होना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, सीने व ऊपरी अंगों पर दाने हो जाना और चक्कर आना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.