ETV Bharat / state

सरकार की नाकामी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अखिलेश यादव ने भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा - डेंगू से मृत्यु

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की नाकामी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की वजह से प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी सहित तमाम जनपदों में रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं. सरकारी सिस्टम लाचार है और मुख्यमंत्री जी दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में प्रचार करने में व्यस्त हैं.

c
c
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:56 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा सरकार की नाकामी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की वजह से प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी सहित तमाम जनपदों में रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं. सरकारी सिस्टम लाचार है और मुख्यमंत्री जी दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में प्रचार करने में व्यस्त हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सरकार की लापरवाही इस हद तक है कि हाईकोर्ट को यह बताना पड़ गया कि उसे स्कूल कॉलेजों में फागिंग करानी चाहिए. मच्छरों की बढ़त रोकने में असफलता के चलते ही डेंगू बुखार फैला है, पर उधर कौन देखता है? इधर अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सरकारी आंकड़ों में दर्ज हो चुके हैं, जबकि निजी तौर पर इलाज कराने वालों की कोई गिनती नहीं होती है. भाजपा सरकार ने हर जिले में डेंगू से राहत के लिए डेडिकेटेड हॉस्पिटल का सपना दिखाया है, पर जब सरकार ही जनता के लिए डेडीकेटेड नहीं हैं तो वह डेडिकेटेड हॉस्पिटल कहां से बनाएगी?


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने कहा कि कैसी विडम्बना है कि डेंगू के इतने प्रकोप के बावजूद राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में जांच में अभी भी दिक्कतें हो रही हैं. बुखार में तपता और दर्द से कराहता व्यक्ति खून की जांच की लाइन में घंटों लगा रहने को मजबूर है. जांच की रिपोर्ट मिलने में भी कई-कई दिन लग जाते हैं. इससे समय पर इलाज नहीं हो पाता है. दवा के लिए भी लोग परेशान होते हैं. अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ रही है. कमाई के चक्कर में एक मरीज को तो मौसमी का जूस तक चढ़ा दिया गया था. उस मरीज की दुःखद मृत्यु हो गई.


सपा मुखिया (sp chief) ने कहा कि भाजपा सरकार में फैली अव्यवस्थाओं के कारण ही रोज-कितने ही लोगों की जानें जा रही हैं. गोरखपुर के चौरी चौरा थाने में तैनात महिला सिपाही की डेंगू से मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर में डेंगू मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई. भाजपा ज्यादातर स्थानीय निकायों में काबिज है और उसी के प्रभाव से इन्हीं क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों का ज्यादा प्रकोप है. भाजपा सरकार की डेंगू से बचाव में जो उदासीनता दिख रही है, वही रवैया उसका कोविड संकट के समय भी दिखा था. तब भी भाजपा ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था.

यह भी पढ़ें : सीसामऊ व आर्यनगर सीट पर भाजपा प्रदेश संगठन की निगाह, मुस्लिम चेहरों पर दांव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा सरकार की नाकामी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की वजह से प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी सहित तमाम जनपदों में रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं. सरकारी सिस्टम लाचार है और मुख्यमंत्री जी दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में प्रचार करने में व्यस्त हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सरकार की लापरवाही इस हद तक है कि हाईकोर्ट को यह बताना पड़ गया कि उसे स्कूल कॉलेजों में फागिंग करानी चाहिए. मच्छरों की बढ़त रोकने में असफलता के चलते ही डेंगू बुखार फैला है, पर उधर कौन देखता है? इधर अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सरकारी आंकड़ों में दर्ज हो चुके हैं, जबकि निजी तौर पर इलाज कराने वालों की कोई गिनती नहीं होती है. भाजपा सरकार ने हर जिले में डेंगू से राहत के लिए डेडिकेटेड हॉस्पिटल का सपना दिखाया है, पर जब सरकार ही जनता के लिए डेडीकेटेड नहीं हैं तो वह डेडिकेटेड हॉस्पिटल कहां से बनाएगी?


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने कहा कि कैसी विडम्बना है कि डेंगू के इतने प्रकोप के बावजूद राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में जांच में अभी भी दिक्कतें हो रही हैं. बुखार में तपता और दर्द से कराहता व्यक्ति खून की जांच की लाइन में घंटों लगा रहने को मजबूर है. जांच की रिपोर्ट मिलने में भी कई-कई दिन लग जाते हैं. इससे समय पर इलाज नहीं हो पाता है. दवा के लिए भी लोग परेशान होते हैं. अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ रही है. कमाई के चक्कर में एक मरीज को तो मौसमी का जूस तक चढ़ा दिया गया था. उस मरीज की दुःखद मृत्यु हो गई.


सपा मुखिया (sp chief) ने कहा कि भाजपा सरकार में फैली अव्यवस्थाओं के कारण ही रोज-कितने ही लोगों की जानें जा रही हैं. गोरखपुर के चौरी चौरा थाने में तैनात महिला सिपाही की डेंगू से मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर में डेंगू मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई. भाजपा ज्यादातर स्थानीय निकायों में काबिज है और उसी के प्रभाव से इन्हीं क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों का ज्यादा प्रकोप है. भाजपा सरकार की डेंगू से बचाव में जो उदासीनता दिख रही है, वही रवैया उसका कोविड संकट के समय भी दिखा था. तब भी भाजपा ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था.

यह भी पढ़ें : सीसामऊ व आर्यनगर सीट पर भाजपा प्रदेश संगठन की निगाह, मुस्लिम चेहरों पर दांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.