ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, इन जिलों में कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन - पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी

देश में बढ़ रही महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कई जिलों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बांदा और सहारनपुर में कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा.

demonstration of congress in uttar pradesh
यूपी के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:18 AM IST

लखनऊ: जिले में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्तओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का सही से आकलन कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग भी की. साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इस दौरान बड़ी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
बांदा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बांदा के जिलाधिकारी कार्यालय में बड़ी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को कम किया जाए, क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार थी तब कच्चे तेल के रेट बड़े होने के बावजूद भी पेट्रोल-डीजल इतना महंगा नहीं था, जितना आज है.

भाजपा सरकार नहीं कम कर रही पेट्रोल-डीजल के दाम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं. इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर रही है, जबकि मूल्यों में गिरावट का लाभ सीधे देश के आम उपभोक्ताओं और यहां की जनता को दिया जाना चाहिए था. वहीं ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, जिनका अब सही से सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए. साथ ही आंधी और ओलावृष्टि में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाए.


सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर दंगे भड़काने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दंगा भड़काने का काम कर रही है. साथ ही साथ लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है.

यूपी के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.


इसे भी पढ़ें-लखनऊ : किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. यहां तक कि आत्महत्या करने को भी लोग मजबूर हैं, लेकिन यह सरकार जागने का काम नहीं कर रही है. बीजेपी सरकार कोई भी बिल ले आती है और लोगों को गुमराह करने में लग जाती है.
-मुजफ्फर अली गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहारनपुर

लखनऊ: जिले में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्तओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का सही से आकलन कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग भी की. साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इस दौरान बड़ी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
बांदा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बांदा के जिलाधिकारी कार्यालय में बड़ी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को कम किया जाए, क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार थी तब कच्चे तेल के रेट बड़े होने के बावजूद भी पेट्रोल-डीजल इतना महंगा नहीं था, जितना आज है.

भाजपा सरकार नहीं कम कर रही पेट्रोल-डीजल के दाम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं. इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर रही है, जबकि मूल्यों में गिरावट का लाभ सीधे देश के आम उपभोक्ताओं और यहां की जनता को दिया जाना चाहिए था. वहीं ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, जिनका अब सही से सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए. साथ ही आंधी और ओलावृष्टि में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाए.


सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर दंगे भड़काने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दंगा भड़काने का काम कर रही है. साथ ही साथ लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है.

यूपी के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.


इसे भी पढ़ें-लखनऊ : किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. यहां तक कि आत्महत्या करने को भी लोग मजबूर हैं, लेकिन यह सरकार जागने का काम नहीं कर रही है. बीजेपी सरकार कोई भी बिल ले आती है और लोगों को गुमराह करने में लग जाती है.
-मुजफ्फर अली गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहारनपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.