ETV Bharat / state

इंटर कॉलेज के जमीन घोटाले की जांच एसटीएफ से कराने की मांग पर अड़ा शिक्षक संघ, जानें और क्या मांग की - Uttar Pradesh Educational Institutions

लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज तेलीबाग में जमीन घोटाले की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की है.

इंटर कॉलेज में हुए जमीन घोटाले की जांच एसटीएफ से कराने की मांग
राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:27 PM IST

लखनऊ : राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज तेलीबाग में जमीन घोटाले का मामला गर्माता जा रहा है. इस संबंध में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. सह विद्यालय निरीक्षक पूनम शाही की ओर से निरीक्षण के बाद यह कार्रवाई की गई.

वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रेसवार्ता कर कॉलेज में हुए जमीन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Secondary Teachers Association) के मंत्री और प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्र ने इसके पूर्व स्थलीय निरीक्षण किया.

एक-एक बात की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लगता है कि जमीन पर कब्जा और घोटाला करोड़ों का नहीं, अरबों रुपयों का है. लीज के नाम पर पूरे कॉलेज की कीमती जमीन कौड़ियों के भाव बांट दी गई है.

इसे भी पढ़ेः लखनऊ: एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आदेश

उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के बाद शिक्षक संघ ने जमीन घोटाले की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की. कहा कि इसे लेकर शिक्षक संघ धरना-प्रदर्शन भी करेगा.

करोड़ों की संपत्ति कृषि एवं खेल के मैदान की भूमि को उत्तर प्रदेश शैक्षिक संस्थाएं (Uttar Pradesh Educational Institutions) ( आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम-1974 का उल्लंघन कर लीज हस्तांतरण विक्रय करने वाले शिक्षक माफिया प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, प्रबंधतंत्र को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त करने व संपूर्ण प्रकरण की एसटीएफ से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई.

साथ ही दोषी व्यक्तियों को दंडित कराने की मांग को लेकर राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज तेलीबाग शाखा के साथ जिला संगठन के संयुक्त रूप से संघर्ष करने की बात भी कही गई.

यह निर्णय विद्यालय इकाई एवं जिला संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ. आरपी मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त बैठक में लिया. पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आदि को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी.

शिक्षक संघ की ये हैं प्रमुख मांगें ..

  1. स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
  2. प्रबंधतंत्र को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त किया जाए.
  3. संपूर्ण प्रकरण की एसटीएफ से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज तेलीबाग में जमीन घोटाले का मामला गर्माता जा रहा है. इस संबंध में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. सह विद्यालय निरीक्षक पूनम शाही की ओर से निरीक्षण के बाद यह कार्रवाई की गई.

वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रेसवार्ता कर कॉलेज में हुए जमीन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Secondary Teachers Association) के मंत्री और प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्र ने इसके पूर्व स्थलीय निरीक्षण किया.

एक-एक बात की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लगता है कि जमीन पर कब्जा और घोटाला करोड़ों का नहीं, अरबों रुपयों का है. लीज के नाम पर पूरे कॉलेज की कीमती जमीन कौड़ियों के भाव बांट दी गई है.

इसे भी पढ़ेः लखनऊ: एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आदेश

उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के बाद शिक्षक संघ ने जमीन घोटाले की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की. कहा कि इसे लेकर शिक्षक संघ धरना-प्रदर्शन भी करेगा.

करोड़ों की संपत्ति कृषि एवं खेल के मैदान की भूमि को उत्तर प्रदेश शैक्षिक संस्थाएं (Uttar Pradesh Educational Institutions) ( आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम-1974 का उल्लंघन कर लीज हस्तांतरण विक्रय करने वाले शिक्षक माफिया प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, प्रबंधतंत्र को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त करने व संपूर्ण प्रकरण की एसटीएफ से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई.

साथ ही दोषी व्यक्तियों को दंडित कराने की मांग को लेकर राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज तेलीबाग शाखा के साथ जिला संगठन के संयुक्त रूप से संघर्ष करने की बात भी कही गई.

यह निर्णय विद्यालय इकाई एवं जिला संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ. आरपी मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त बैठक में लिया. पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आदि को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी.

शिक्षक संघ की ये हैं प्रमुख मांगें ..

  1. स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
  2. प्रबंधतंत्र को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त किया जाए.
  3. संपूर्ण प्रकरण की एसटीएफ से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.