लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के सामने छात्रों ने सोमवार को छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी की. हालांकि इस पर उप मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में करीब चार बजे स्वामी विवेकानन्द ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरूआत में ही छात्रों ने छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी की. करीब आधा घंटे चले कार्यक्रम में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही जब वह कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाहर निकलने लगे तो बाहर भी छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्र कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही छात्र मालवीय सभागार में बैठ गए थे. उपमुख्यमंत्री जब अपना भाषण दे रहे थे तब भी छात्रों ने भाषण के दौरान छात्र संघ बहाली को लेकर जमकर नारेबाजी की.
इससे पहले भी लखनऊ विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र नेता के पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हंगामा हो चुका है. उस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र नेताओं जो कि मौजूदा सरकार में विधायक व बड़े पदों पर हैं. इसके साथ ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सरकार में मंत्री रह चुके हैं वह उस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे, जब छात्रों ने छात्र संघ बहाली को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रॉक्टर और छात्रों के बीच में जमकर बहस भी हुई थी. मामला बढ़ने पर पूर्व छात्रों के हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ था.
बता दें, बीते 55 दिनों से छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर छात्र अभियान चला रहे हैं. युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को छात्र संघ बहाली अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था. जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने परिसर में पदयात्रा निकाली और छात्र संघ की बहाली को लेकर छात्रों ने हस्ताक्षर भी किए थे. वहीं इसके अलावा विश्वविद्यालय से संबद्ध बड़े डिग्री कॉलेज के छात्र भी छात्रसंघ बहाली को लेकर मांग कर रहे हैं.