लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल को देश के बेहतरीन अस्पतालों में शूमार करने के लिए इसे अपग्रेड किए जाने की मांग की गई है. अस्पताल के निदेशक ने प्रदेश सरकार को चिट्ठी लिखकर आधुनिक तकनीक पर आधारित बेहतर चिकित्सा उपकरणों की मांग की है, साथ ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और अनुभवी डॉक्टरों की भी मांग की गई है. पत्र में अन्य स्टाफ और अतिरिक्त सेवाएं बढ़ाने का प्रस्ताव भी प्रशासन को दिया गया है.
पत्र में बताया गया है कि अस्पताल को करीब 60 डॉक्टरों की जरूरत है, साथ ही अस्पताल में बेडों की संख्या भी कम हैं जिन्हें 300 तक बढ़ाया जाना जरूरी है. अस्पताल में स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय और सफाई कर्मी की कमी होने की वजह से मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है. स्टाफ की कमी की वजह से ही सर्जरी, ऑर्थो और कार्डियोलॉजी विभाग अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं. आपको बता दें कि अस्पताल में फिलहाल 28 डॉक्टर काम कर रहे हैं और 156 बेडों पर ही मरीजों की भर्ती हो पा रही है. इसी वजह से प्रशासन से 32 डॉक्टर, स्टाफ नर्स, 75 वार्ड ब्वॉय और 35 सफाईकर्मी की मांग की गई है.